ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar board inter exam tips: वाणिज्य में प्वाइंट में दें जवाब, स्टेपवाइज मार्किंग का मिलेगा लाभ

Bihar board inter exam tips: वाणिज्य में प्वाइंट में दें जवाब, स्टेपवाइज मार्किंग का मिलेगा लाभ

वाणिज्य संकाय में हमेशा प्वाइंट में उत्तर देने का प्रयास करें। शब्दों के पीछे न जाएं। जो पूछा जाय, बस उसी का उत्तर दें। प्वाइंट में उत्तर देने का फायदा होगा। लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 30 से 35...

Bihar board inter exam tips: वाणिज्य में प्वाइंट में दें जवाब, स्टेपवाइज मार्किंग का मिलेगा लाभ
कार्यालय संवाददाता , पटना । Tue, 22 Jan 2019 07:30 AM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य संकाय में हमेशा प्वाइंट में उत्तर देने का प्रयास करें। शब्दों के पीछे न जाएं। जो पूछा जाय, बस उसी का उत्तर दें। प्वाइंट में उत्तर देने का फायदा होगा। लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 30 से 35 शब्दों में और दीर्घ उत्तरीय का उत्तर 150 सौ 200 शब्दों में ही दें। यह सलाह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वाणिज्य संकाय के प्रो. आर यू सिंह ने इंटर परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को दी। 

बताया कि 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न रहेंगे। इस कारण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर सही से दें, क्योंकि इसमें शत-प्रतिशत अंक लाये जा सकते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न हर चैप्टर से पूछे जायेंगे। उन्होंने बताया कि अब समय कम है। इस कारण अधिक से अधिक रिवीजन करें। हर दिन अभ्यास करें। पांच अंक वाले प्रश्न का उत्तर भी प्वाइंट में दें। इसबार प्रश्नों की संख्या अधिक है। ऐसे में उत्तर देने में सहूलियत रहेगी।

प्रो.सिंह ने बताया कि वाणिज्य में पहले कम्प्यूटर एक चैप्टर के तौर पर रहता था, लेकिन दो साल पहले उसे समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में अगर पिछले सालों के प्रश्न पत्र में कम्प्यूटर का प्रश्न है तो उसे इग्नोर करें, क्योंकि कम्प्यूटर से कोई प्रश्न अब नहीं आयेगा। 

ऐसा रहेगा प्रश्नपत्र का पैटर्न 

कुल अंक -100, वस्तुनिष्ठ 50 प्रश्न होंगे, इसमें प्रत्येक का उत्तर देना है। लघु उत्तरीय 25 प्रश्न रहेगा, इसमें 15 का उत्तर देना होगा । दीर्घ उत्तरीय आठ प्रश्न पूछे जायेंगे, इसमें चार का उत्तर देना होगा।

अकाउंट्स : रिसीट एंड पेंमेंट अकाउंट, एडमिशन ऑफ पैटर्न, साझेदारी का विघटन, अंशों का निगमन, ऋण पत्रों का निरगमन, अनुपात विश्लेषण.

बिजनेस स्टडीज : प्रबंध के सिद्धांत, नियोजन, संगठन, स्टॉफिंग, निर्देशन, नियंत्रण, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट .

तीन से चार घंटें जरूर पढ़ें 

शुद्ध लिखने का अभ्यास करें 

शब्दों के पीछे नहीं बल्कि प्वाइंट में उत्तर दें 

जितना भी आता हो, उत्तर जरूर लिखें 

कम्प्यूटर चैप्टर हटा दिया गया है, इसलिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों में हो तो उसे इग्नोर करें

अकाउंट्स : रिसीट एंड पेंमेंट अकाउंट, एडमिशन ऑफ पैटर्न, साझेदारी का विघटन, अंशों का निगमन, ऋण पत्रों का निरगमन, अनुपात विश्लेषण.

बिजनेस स्टडीज : प्रबंध के सिद्धांत, नियोजन, संगठन, स्टॉफिंग, निर्देशन, नियंत्रण, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट 

 तीन से चार घंटें जरूर पढ़ें 

शुद्ध लिखने का अभ्यास करें 

शब्दों के पीछे नहीं बल्कि प्वाइंट में उत्तर दें 

जितना भी आता हो, उत्तर जरूर लिखें 

कम्प्यूटर चैप्टर हटा दिया गया है, इसलिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों में हो तो उसे इग्नोर करें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें