ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Board: बिहार बोर्ड इंटर में 15 लाख 65 हजार सीटों पर होगा दाखिला

Bihar Board: बिहार बोर्ड इंटर में 15 लाख 65 हजार सीटों पर होगा दाखिला

बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्यभर के इंटर स्कूल और कॉलजों में ऑनलाइन नामांकन के लिए संकायवार सीटों की घोषणा कर दी गयी है। छात्र कॉलेज और स्कूल की सीटों के मुताबिक...

Bihar Board: बिहार बोर्ड इंटर में 15 लाख 65 हजार सीटों पर होगा दाखिला
कार्यालय संवाददाता ,पटनाSat, 20 Apr 2019 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्यभर के इंटर स्कूल और कॉलजों में ऑनलाइन नामांकन के लिए संकायवार सीटों की घोषणा कर दी गयी है। छात्र कॉलेज और स्कूल की सीटों के मुताबिक नामांकन के लिए आवेदन करेंगे। इस बार राज्यभर के 32 सौ स्कूल और कॉलेजों को मिलाकर कुल 15 लाख 65 हजार 812 सीटों पर नामांकन होगा। 

bihar board inter process begins

राज्य के इंटर स्कूलों में इसबार 685949 सीटें आर्ट्स संकाय में, 647194 सीटें साइंस संकाय में, 231149 सीटें कॉमर्स संकाय में हैं तथा कृषि में राज्यभर में 1520 सीटें हैं। इन सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है। इंटर के लिए आवेदन बोर्ड वेबसाइट www. ofssbihar.in  पर किया जायेगा। बिहार बोर्ड ने जिन संस्थानों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है, उनमें 484 संस्थान सिर्फ छात्राओं को शिक्षा देते हैं, जबकि 50 से अधिक छात्रों के लिए हैं। बाकी संस्थानों में को-एजुकेशन की व्यवस्था है। यहां छात्र-छात्राएं दोनों एक साथ पढ़ते हैं। छात्राओं के लिए संस्थानों में 99264 सीटें आर्ट्स, 91832 सीटें साइंस तथा कॉमर्स में 16908 सीटें हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें