ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार बोर्ड परीक्षा 2019: मैट्रिक के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख फिर बढ़ी, 8 अक्टूबर तक करें आवेदन

बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: मैट्रिक के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख फिर बढ़ी, 8 अक्टूबर तक करें आवेदन

Bihar Board Class 10th Exam 2019: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 8 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन...

बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: मैट्रिक के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख फिर बढ़ी, 8 अक्टूबर तक करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 03 Oct 2018 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Board Class 10th Exam 2019: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 8 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इस आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क विलंब दंड के साथ लिया जाएगा, जो कि 10 अक्टूबर 2018 तक जमा किया जा सकता है।

बिहारः D.El.Ed की परीक्षा तिथि घोषित, यहां देखें Datesheet

इससे पहले बोर्ड ने मैट्रिक के लिए बिना विलंब दंड के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2018 और विलंब दंड के साथ 4 अक्टूबर तक रखी थी। जो कि पिछली अंतिम तारीख 25 सितंबर 2018 को बढ़ाकर की गई थी।

UPTET 2018: यूपी टीईटी वेबसाइट चलने के बाद भी अभ्यर्थियों के लिए बनी हुई है समस्या, आवेदन तिथि बढ़ने का आज आ सकता है आदेश

आवेदन में सुधार के लिए भी 8 अक्टूबर अंतिम तिथि
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा आवेदन भरने वाले विद्यार्थियों के पंजीयन/अनुमति कार्ड में यदि अभी भी किसी छात्र/छात्रा के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, विषय, फोटो आदि की त्रुटि रह गई है, तो वे 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन सुधार कर लें। अन्यथा उसी फोटो व जानकारी के साथ एडमिट कार्ड दिया जाएगा, जिसकी जवाबदेही विद्यालय प्रधान की होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें