ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Board Exam 2021: मैट्रिक का 18 से और इंटर का 19 से भरा जाएगा परीक्षा फार्म

Bihar Board Exam 2021: मैट्रिक का 18 से और इंटर का 19 से भरा जाएगा परीक्षा फार्म

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। बोर्ड की मानें तो मैट्रिक का 18 से 27 अगस्त तक परीक्षा फार्म भरा जायेगा। वहीं इंटरमीडिएट 2021 के लिए 19 से 28...

bihar board exam 2021 registration
1/ 2bihar board exam 2021 registration
bseb bihar board exam 2021
2/ 2bseb bihar board exam 2021
वरीय संवाददाता ,पटनाSun, 09 Aug 2020 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें


बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। बोर्ड की मानें तो मैट्रिक का 18 से 27 अगस्त तक परीक्षा फार्म भरा जायेगा। वहीं इंटरमीडिएट 2021 के लिए 19 से 28 अगस्त तक परीक्षा फार्म भरा जायेगा। 

इससे पहले बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र को समिति की वेबसाइट पर डाला जायेगा। इंटर का परीक्षा आवेदन पत्र स्कूल और कॉलेज द्वारा 11 से 18 अगस्त तक बिहार बोर्ड वेबसाइट seniondary.bihorsecarboardonline.com से डाउनलोड करना होगा।

वहीं मैट्रिक का फार्म 10 से 17 अगस्त तक बोर्ड वेबसाइट www.biharboard.online से डाउनलोड करना होगा। कॉलेज और स्कूल द्वारा परीक्षा आवेदन फार्म डाउनलोड कर छात्र और छात्राओं को देना होगा। फार्म भरने के बाद स्कूल और कॉलेज द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरा जायेगा। ज्ञात हो कि इससे पहले डमी पंजीयन कार्ड जारी कर बोर्ड ने त्रुटि सुधार का मौका कई बार छात्रों को दिया है।

- इंटर में 1220 और मैट्रिक में 830 रुपये परीक्षा शुल्क 
बिहार बोर्ड की मानें तो मैट्रिक में सामान्य श्रेणी के छात्रों को कुल परीक्षा शुल्क 830 रुपये देने होंगे। वहीं आरक्षित कोटि के छात्रों को कुल 730 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं इंटर में सभी परीक्षार्थियों को 1220 रुपये परीक्षा शुल्क के तौर जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना है। 

इंटर के परीक्षा शुल्क विवरण 

कुल परीक्षा शुल्क   -  1220 रुपये 

ऑनलाइन शुल्क     -    20 रुपये 

परीक्षा आवेदन पत्र शुल्क  -   125 रुपये 

परीक्षा शुल्क   -   225 रुपये

लोकल लेवी      -    400 रुपये

अंक पत्र शुल्क   -   150 रुपये

औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क   -  150 रुपये 

माइग्रेशन प्रमाण पत्र   -  150 रुपये

कोटि - कुल परीक्षा शुल्कादि प्रति छात्र 

नियमित और स्वतंत्र परीक्षार्थी - 1220 रुपये 

क्वालिफाइंग परीक्षार्थी - 1570 रुपये

व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी - 1570 रुपये 

व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी - 1870 रुपये 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें