ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Board: ITI वालों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने वाली परीक्षा का रिजल्ट जारी

Bihar Board: ITI वालों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने वाली परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एव अंग्रेजी) परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया है। कुल 80.39 प्रतिशत विद्याथी पास हुए हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर  ने...

Bihar Board: ITI वालों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने वाली परीक्षा का रिजल्ट जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 19 Jun 2019 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एव अंग्रेजी) परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया है। कुल 80.39 प्रतिशत विद्याथी पास हुए हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर  ने बुधवार को औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल जारी किया। रिजल्ट www.biharboard.online पर जाकर देखा जा सकता है। रिजल्ट 20 जून तक देखा जा सकता है। 
 
कुल 4,165 विद्यार्थी सफल हुए हैं, जो परीक्षा में सम्मिलित कुल 5,181 विद्याथियों का 80.39 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 5,536 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।

इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण कुल 4,165 विद्यार्थी अपने आगे की शिक्षा में प्रवेश या अन्य उद्देश्य हेतु 12वीं कक्षा पास के समकक्ष माने जायेंगे।

इस परीक्षा में सम्मिलित कुल 1,016 विद्यार्थी असफल रहे हैं।

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2019 का आयोजन दिनांक 15.05.2019 को राज्य के सभी 09 प्रमण्डलीय मुख्यालय जिला में किया गया था। 

उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा आईटीआई० की ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों अथवा आईटीआई में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए “औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2019“ का आयोजन पहली बार वर्ष 2019 में किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें