ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar board 2023: बिहार में कब शुरू होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा, जानने के लिए पढ़ें

Bihar board 2023: बिहार में कब शुरू होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा, जानने के लिए पढ़ें

पिछले वर्ष 12 वीं की बोर्ड परीक्षा करीब 13.5 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी। लिखित परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चली वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चली।

Bihar board 2023: बिहार में कब शुरू होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा, जानने के लिए पढ़ें
Archana Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Dec 2022 01:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही एक बड़ी  खबर मिल सकती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिती (BSEB) जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर सकता है। तारीखों की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अधिकारिक वेबसाइट bihar board online.bihar.gov.in या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सोशल मीडिया पेज पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हर साल 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी में आयोजित कराती आई है। तारीख की आधिकारिक घोषणा होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने पुराने ट्रेंड पर चलती है या उसमें नए बदलाव देखने को मिलेंगे।

साल 2022 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी। 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक आयोजित हुई। आंसर की 8 मार्च को जारी किया गया। स्टूडेंट्स को किसी भी विषय को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 11 मार्च तक का समय दिया गया था।

वहीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा करीब 13.5 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी। लिखित परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चली वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चली। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें