ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर Bihar Board 12th Commerce Result 2023: बस जारी होने वाला है बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट, देखें बीते साल के टॉपर्स

Bihar Board 12th Commerce Result 2023: बस जारी होने वाला है बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट, देखें बीते साल के टॉपर्स

Bihar Board 12th Commerce Result 2023 Update: बिहार बोर्ड आज 21 मार्च को 12वीं यानी इंटरमीडिएट के नतीजे जारी करने वाला है। परिणाम दोपहर 2 बजे से लाइव हिन्दुस्तान पर चेक किया जा सकेगा।

 Bihar Board 12th Commerce Result 2023: बस जारी होने वाला है बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट, देखें बीते साल के टॉपर्स
Saumya Tiwariलाइव हिन्दु्स्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 Mar 2023 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Board 12th Commerce  result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12वीं के नतीजे आज 21 मार्च 2023, बुधवार को जारी होने वाले हैं।

बिहार बोर्ड 12 वीं कॉमर्स 2023 का रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी रोल नंबर व प्रवेश पत्र अपने पास रखें, ताकि रिजल्ट जारी होते ही वे अपना परिणाम  बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in और लाइव हिन्दुस्तान पोर्टल पर चेक कर पाएं। बीते साल बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में कुल  80.15% छात्र-छात्राएं सफल हुए थे।  बीते साल आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83.7 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

साल 2022 में कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में 60,637 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 39,995 छात्र और 20,642 छात्राएं थे। 31,353 छात्र प्रथम श्रेणी में और 19,035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 4,417 तृतीय श्रेणी में पास हुए थे। साल 2022 में कुल 54,805 परीक्षार्थी पास हुए थे।

बीते साल कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट-

अंकित कुमार गुप्ता 473 (94.6%)
विनित सिन्हा-  472  (94.4%)
पीयूष कुमार - 472 (94.4%)
मुस्कान सिंह- 470  (94%)
अंजलि कुमारी- 470 (94%)
सुधांशु रंजन- 469 (93.8%)
मोहम्मद आकिब - 468 (93.6%)
मोहम्मद इंतेखाब आलम- 468 (93.6%)
मोहम्मद अमार अशाद- 468 (93.6%)
कमलेश मुखिया- 468 (93.6%)

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकेंगे परिणाम-

onlinebseb.in
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in

Virtual Counsellor