BSEB Bihar Board Exam 2021: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के रसायन शास्त्र के सिलेबस में कोई कटौती नहीं की गयी है। बल्कि छात्रों को उत्तर देने में सुविधा हो, इसके लिए विकल्पों की संख्या बढ़ाई गयी है। एएन कॉलेज के रसायन शास्त्र के शिक्षक प्रो. अनिल कुमार सिंह के अनुसार, बिहार बोर्ड ने रसायन शास्त्र में वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में विकल्पों की संख्या बढ़ा दी है। प्रो. सिंह की मानें तो हर सेक्शन में लगभग दोगुने प्रश्न पूछे जाएंगे। इससे उत्तर देने में छात्रों को आसानी होगी। हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित इंटर परीक्षा की टेली काउंसिलिंग में प्रो. अनिल कुमार सिंह ने परीक्षार्थियों को टिप्स देते हुए यह जानकारी दी।
काउंसिलिंग के दौरान छात्र बार-बार सिलेबस की कटौती संबंधित सवाल पूछ रहे थे। इस पर प्रो. अनिल ने कहा कि बिहार बोर्ड ने सिलेबस में कोई कटौती नहीं की है। हर चैप्टर से प्रश्न पूछे जाएंगे। चूंकि इस बार प्रश्नों की संख्या अधिक होगी तो आपने जो भी चैप्टर पढ़ा है, उससे आपको उत्तर देने में कोई परेशानी नहीं होगी। प्रश्न छूटने वाली दिक्कतें नहीं होंगी।
हर चैप्टर से वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न 70, लघु उत्तरीय 20 और दीर्घ उत्तरीय छह प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 96 हो सकती है। इसमें से छात्रों को 48 प्रश्नों का जवाब देना होगा। अंतिम समय में बेहतर होती है तैयारी, जम कर पढ़ाई करें परीक्षा तैयारी के संबंध में छात्रों के सवाल का जवाब देते हुए प्रो. अनिल ने कहा कि दो महीने तैयारी के लिए काफी होते हैं। जितना अब तक पढ़ा है, उसी का अभ्यास करें। अभी लगभग दो महीने हैं, इसमें हर दिन सात से आठ घंटे की पढ़ाई करें। लिखने का अभ्यास करें। इससे परीक्षा हॉल में गलतियां कम होंगी।
न्यूमेरिकल से कम प्रश्न रहेंगे प्रो. अनिल ने कहा कि इस बार न्यूमेरिकल से प्रश्न कम रह सकते हैं। ज्यादातर प्रश्न बिना न्यूमेरिकल के रहेंगे। इससे उत्तर देने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि डायग्राम नहीं बनाना है। बस हर चैप्टर से बेसिक तैयारी जरूर कर लें। इसके अलावा उन्होंने पांच साल के प्रश्नों से अभ्यास करने की भी सलाह दी। प्रो. अनिल कुमार सिंह के अनुसार ऐसा रहेगा पैटर्न
कुल अंक - 100
सैद्धांतिक परीक्षा - 70 अंक
प्रायोगिक परीक्षा - 30 अंक
प्रश्नों का प्रकार -
कुल प्रश्न - जवाब देना है - कुल अंक वस्तुनिष्ठ प्रश्न
70------35----------35
लघु उत्तरीय प्रश्न - 20----------10----------20
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न - 06----------03----------15
महत्वपूर्ण चैप्टर : फिजिकल : केमिकल कायनेटिक्स, सरफेस केमेस्ट्री, थर्मोडायमेक्स, इलेक्ट्रो केमेस्ट्री आर्गेनिक : अल्कोहल, एलडेहाइड एंड किटोन, कार्बोहाइड्रेड एसिड, एमिनस इन आर्गेनिक : पी ब्लॉक इलेमेंट्स, डी ब्लॉक इलेमेंट्स, को-ऑर्डिनेटर कंपाउंड (इन सभी चैप्टर से वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आएंगे)इन्होंने पूछे सवाल केशव सिंह-अररिया, सोनू कुमार-नालंदा, दीपक आनंद-छपरा, कुणाल- नालंदा, सुभव-पटना, विश्वजीत-वैशाली, नवलेश-सहरसा, मो. कामरान- पूर्णिया, शैलेश-छपरा, बांका-बिहटा पटना, मो. बसन आलम-अररिया, हर्षराज-मधेपुरा, सुभव शर्मा-पटना, शशि प्रिया-रोहतास, लावन्या-भागलपुर, मो. करीम आलम-भागलपुर, मो. मुबारक-अररिया, नीतीश-भागलपुर, राहुल-दरभंगा, रिया-गया, राजकुमार-बक्सर, सूरज-भागलपुर, राजू कुमार-वैशाली, राकेश कुमार-मधेपुरा, दीपक-नवादा, विपुल कुमार-नवादा, आकृति-पटना, अखलाद अहमद-छपरा, कन्हैया-गोपालगंज, ज्योतिष-नवादा, राजन अख्तर-पूर्णिया, आलोक कुमार-छपरा, प्रीति रंजन- रोहतास, हर्ष-पूर्णिया, कांहा रजक-गोपालगंज, काजल कुमारी-औरंगाबाद, रंभा रोहतास।