ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबिहार बोर्ड 10वीं टॉपर रुम्मान अशरफ ने बताया कैसे की थी मैट्रिक परीक्षा की तैयारी, इंडियन आर्मी में जाने का है ख्वाब

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर रुम्मान अशरफ ने बताया कैसे की थी मैट्रिक परीक्षा की तैयारी, इंडियन आर्मी में जाने का है ख्वाब

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शेखपुरा के इस्लामिया स्कूल के छात्र मोहम्मद रूम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया है। अशरफ ने 500 में 489 अंक हासिल कर अपने स्कूल और जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन किय

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर रुम्मान अशरफ ने बताया कैसे की थी मैट्रिक परीक्षा की तैयारी, इंडियन आर्मी में जाने का है ख्वाब
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,पटनाFri, 31 Mar 2023 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शेखपुरा के इस्लामिया स्कूल के छात्र मोहम्मद रूम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया है। अशरफ ने 500 में 489 अंक हासिल कर अपने स्कूल और जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन किया। उनकी सफलता पर  न सिर्फ परिवार बल्कि इलाके और स्कूल में खुशी का माहौल है। अशरफ ने बताया कि उनका मन एनडीए की तैयारी कर सेना में जाने का है। इसी की वह तैयारी करेंगे। रुम्मान ने बताया कि उन्हें इस सफलता की खबर उनके टीचर ने फोन करके बताई। इसके बाद कई अन्य शिक्षकों ने भी टॉप होने की खबर दी।

अशरफ ने बताया कि उनके परिवार ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा देकर आने के बाद वो मार्क्स कैलकुलेशन में समय जाया नहीं करते थे। ये पता रहता था कि पेपर अच्छा गया है। रुम्मान को बिहार सरकार की तरफ से एक लाख रुपये कैश मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें लैपटॉप, और एक किंडल ई बुक रीडर भी मिलेगा। 

अशरफ के पिता नजीबुर्रहमान प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि बेटे की सफलता देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह हमेशा पढ़ता रहता था। उम्मीद थी कि यह काफी अच्छा करेगा। टीचरों ने परिवार को बधाई दी है और रुम्मान ने स्कूल और जिले का नाम पूरे बिहार में रौशन किया है। 

यहां से चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 1 से 10 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स में 90 विद्यार्थी शामिल हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं।  2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी हुए पास। यानी 1.6 फीसदी रिजल्ट बेहतर हुए। बिहार बोर्ड टॉपरों की लिस्ट में 33 छात्राएं शामिल हैं। टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं हैं।

Virtual Counsellor