ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Board 10th Result 2020 Updates: BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, हिमांशु राज ने किया टॉप

Bihar Board 10th Result 2020 Updates: BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, हिमांशु राज ने किया टॉप

Bihar Board 10th Result 2020 Live updates : बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड...

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने Bihar Board 10th result 2020 जारी किया।
1/ 3शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने Bihar Board 10th result 2020 जारी किया।
Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates
2/ 3Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates
Bihar Board 10th Result 2020 Live updates
3/ 3Bihar Board 10th Result 2020 Live updates
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 May 2020 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Board 10th Result 2020 Live updates : बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ( Bihar Board Matric Result 2020 ) बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने की। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद थे। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही करीब 15 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में मामूली सा कम रहा है। पिछले साल 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 

यहां चेक करें अपना रिजल्ट

01.32 PM - चौथे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं- सन्नू कुमार (477), मुन्ना कुमार (477) और नवनीत कुमार (477)। पांचवें स्थान पर रंजीत कुमार गुप्ता (476 मार्क्स) रहे हैं।  

01.31 PM - दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स) रहे हैं। तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं - भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी। तीनों के 478-478 मार्क्स हैं।

 

यह है टॉप 10 लिस्ट

जिला स्कूल का नाम विद्यार्थी का नाम प्राप्त अंक
रोहतास    जनता हाई स्कूल तेनौज हिमांशु राज 481
समस्तीपुर एसके हाई स्कूल जितवारपुर दुर्गेश कुमार 480
भोजपुर    श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा शुभम कुमार 478
औरंगाबाद   पटेल हाई स्कूल दौड़नगर राजवीर 478
अरवल बालिका हाई स्कूल जूली कुमारी   478
लखीसराय  हाई स्कूल अमारपुर लखीसराय सन्नू कुमार 477
औरंगाबाद  अशोक हाई स्कूल दौड़नगर मुन्ना कुमार 477
औरंगाबाद पटेल हाई स्कूल दौड़नगर नवनीत कुमार 477 
रोहतास  एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बद्दी रनजीत कुमार गुप्ता 476
अररिया हाई स्कूल अररिया  अंकित राज    475
सहरसा   हाई स्कूल चैनपुर पारारी स्तुति मिश्रा    475
सीतामढ़ी   जगेश्वर हाई स्कूल भूताही  अंशुमान कुमार  475
समस्तीपुर रोकृत गर्ल्स हाई स्कूल ज्योति कुमारी 475
समस्तीपुर  किसान हाई स्कूल, मोरसंद दीपांशु प्रिय 475
रोहतास  गंगोत्री प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल छेनारी आफरीन तलत  475
औरंगाबाद  पटेल हाई स्कूल दौड़नगर अंकित कुमार 475
जमूई सिमुलतला आवासीय विद्यालय राज रंजन 474 
बेगुसराय स्वास्थ्यवर्धक प्रासविकृत हरिजन हाई स्कूल जगडार शशि कुमार 474
मधुबनी सोनेलाल महतो हाई स्कूल जोरला विकास कुमार 474
पुर्णिया लिलजु हाई स्कूल बुरहिया शुभम राज   473
जमुई  सिमुलतला आवासीय विद्यालय बमबम कुमार 473
बांका अबध बिहारी पंडित हाई स्कूल जिलेबिया मोर अदित्य राज 473
रोहतास  एनएस हाई स्कूल निशान नगर, बद्दी, राकेश कुमार गुप्ता 473
रोहतास आरआर हाई स्कूल गोरारी रोहतास अर्चना कुमारी 473
जहानाबाद हाई स्कूल मखदूमपुर रौशन कुमार 473
बेगुसराय उत्क्रमित एम एस पंसाला नवनीत आनंद   472
पूर्वी चंपारण एस एच हाई स्कूल तिकाहन  भवानीपुर शुभम कुमार  472
समस्तीपुर  आर हाई स्कूल, सोहमा, समस्तीपुर  साक्षी कुमारी  472
भोजपुर आर जे हाई स्कूल उदवंत नगर भोजपुर अनुराग राज 472
औरंगाबाद पटेल हाई स्कूल दौड़नगर सत्यम कुमार   472
जहानाबाद हाई स्कूल हुलास गंज जहानाबाद हेमंत राज 472
अररिया प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल नरपतगंज पायल कुमार 471
जमुई  सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई रोहित कुमार  471
सहरसा जिला स्कूल आदित्य कुमार 471
समस्तीपुर हाई स्कूल लगमा शुभम प्रकाश 471
रोहतास एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बद्दी, संतोष कुमार   471
रोहतास हाई स्कूल कोछास रोहतास शहजाद आलम  471
रोहतास   एसएस रसूलपुर प्रिया कुमार 471
कैमूर हाई स्कूल सिसवार   प्रदीप कुमार 471
गया  किसान हाई स्कूल शिव नगर ननदई देवचंद डिह   मधुमाला कुमारी 471
सिवान वीएम हाई स्कूल स्लोक तुलस्यान   471

01.25 PM -  - फर्स्ट डिविजन से 2,38,093 छात्र और 1,65,299 छात्राएं पास हुई हैं। कुल फर्स्ट डिविजन से 4,03,392 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

01.20 PM -  - सेकेंड डिविजन से 2,57,807 छात्र और 2,66,410 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 5,24,217 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं। 
01.15 PM -  - थर्ड डिविजन से 1,17,116 छात्र और 1,58,286 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 2,75,402 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। 

01.09 PM - कुल 12,04,030 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें 6,13,485  छात्र और 5,90,545 छात्राएं पास हुई हैं।

01.05 PM - सिमुलतला का रिजल्ट पिछले छह सालों में सबसे खराब रहा है। टॉप 10 में 41 बच्चे हैं, जिसमें से तीन बच्चे ही सिमुलतला के हैं।

12.57 PM - कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

Bihar Board 10th Result 2020: आज BSEB वेबसाइट हो गई क्रैश तो इस SMS से मिलेगा आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

09:05 AM : ग्रेस मार्क्स पॉलिसी- पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपना रखी है।  इसके मुताबिक अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या इससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत व उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो ​उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है। वहीं अगर कोई छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक (एग्रीगेट) हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 प्रतिशत से कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे पास घोषित कर दिया जाता है। 

08:35 AM : हर दिन परीक्षा दो पालियों में ली गई थी। प्रथम पाली में सात लाख 74 हजार 415 और दूसरी पाली में सात लाख 54 हजार 978 परीक्षाथी शामिल हुए।

BSEB Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से पहले निपटा लें ये 4 काम

08:15 AM :  कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे। 

07:55 AM :  टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर- बिहार मैट्रिक के मूल्यांकन के बाद टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर साफ दिखाई दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर बार की तरह टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं हो पाया। बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर्स से ऑनलाइन ही प्रश्न पूछे गए। मेरिट लिस्ट बनाने से पहले उच्चतम अंक लाने वाले लगभग 100 छात्रों का इंटरव्यू लिया गया।

07:43 AM -  टॉपर्स की कॉपियां हुईं फिर से चेक
टॉपरों की कॉपियां लेने के लिए 38 जिलों में बोर्ड कर्मियों को भेजा गया था। रिजल्ट जारी करने से पहले उनकी कॉपियां एक्सपर्ट्स से दोबारा चेक करवाई गईं। उनका ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया गया।

07:20 AM - : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी। 

06:42 AM - 6 मई से फिर से शुरू हुआ था मूल्यांकन
कोरोना लॉकडाउन के चलते बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बीच में रोक दिया था। इसके बाद इसे 6 मई से फिर से शुरू किया गया था। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया। 6 मई तक मूल्यांकन का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था।

06:20 AM -- लॉकडाउन से हुई रिजल्ट में देरी- 24 मार्च बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा।

06:11 AM -  बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 7 मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था। पहले शिक्षकों की हड़ताल के कारण और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया। इसके बाद 31 मार्च को बिहार बोर्ड ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियां का मूल्यांकन स्थगित कर दिया। 14 अप्रैल के बाद भी यह शुरू नहीं हो पाया।

06:00 AM - जानें कैसा रहा था पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट- 2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।

05:40 AM : 24 मार्च को ही जारी हो चुका है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा सफल रहे हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी थी। इस तरह इस साल 0.68 प्रतिशत अधिक रिजल्ट रहा। इंटर परीक्षा में छात्राओं का एक बार फिर जलवा रहा। विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। वहीं वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी  476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए।

05:30 AM : बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.com , onlinebseb.in के अलावा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा, लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

पाएं Bihar Board Matric result 2020 का अलर्ट सबसे पहले, Registration के लिए क्लिक करें

Bihar Board Matric result 2020 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
www.livehindustan.com/career/results पर जाएं।
- बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
- बिहार बोर्ड 10 वीं 2020 का रिजल्ट या बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें