ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar board 10th result 2020: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी, जानें रिजल्ट से जुड़ी जानें 10 खास बातें 

Bihar board 10th result 2020: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी, जानें रिजल्ट से जुड़ी जानें 10 खास बातें 

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे करीब 15 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया। इस बार जहां कुल 80.59 प्रतिशत...

Bihar board 10th result 2020: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी, जानें रिजल्ट से जुड़ी जानें 10 खास बातें 
Amitवरीय संवाददाता ,पटना Tue, 26 May 2020 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे करीब 15 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया। इस बार जहां कुल 80.59 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं 96 फीसदी आंक के साथ हिमांशु राज ने राज्य में टॉप किया है। साथ ही बिहार के टॉप 40 में रोहतास के आठ छात्र शामिल हैं।

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ( Bihar Board Matric Result 2020 ) बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

आइए जानते हैं परीक्षा और आने वाले रिजल्ट के बारे में कुछ खास बातें : 

- परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहेंगे।

- पिछले साल पांच अप्रैल को रिजल्ट जारी हुआ था।  

- पिछली बार 80.73 फीसदी रिजल्ट रहा था। इस बार रिजल्ट में छात्रों को 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्नों का फायदा होने की उम्मीद है।

- इस बार मैट्रिक रिजल्ट का पास प्रतिशत बढ़ सकता है।

- मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी।

- कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था।

- इनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे।

- हर दिन परीक्षा दो पालियों में ली गई थी। प्रथम पाली में सात लाख 74 हजार 415 और दूसरी पाली में सात लाख 54 हजार 978 परीक्षाथी शामिल हुए। 

- बोर्ड की मानें तो मैट्रिक रिजल्ट अप्रैल में घोषित कर दी जाती। लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से मूल्यांकन बाधित हो गया।

- इस कारण रिजल्ट अप्रैल में जारी नहीं हो पाया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें