ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Board 10th Result 2020 : मैट्रिक परीक्षा में 9वीं रैंक पाने वाले जहानाबाद के हेमंत ने बताया अपनी सफलता का राज

Bihar Board 10th Result 2020 : मैट्रिक परीक्षा में 9वीं रैंक पाने वाले जहानाबाद के हेमंत ने बताया अपनी सफलता का राज

घर में पढ़ाई लिखाई का माहौल मिला तो हेमंत की प्रतिभा को निखरने का अतिरिक्त अवसर प्राप्त हो गया। शिक्षक पिता के मार्गदर्शन में हुलासगंज प्रखंड के सूरजपुर गांव के हेमंत ने मैट्रिक परीक्षा की गंभीरता से...

Bihar Board 10th Result 2020 : मैट्रिक परीक्षा में 9वीं रैंक पाने वाले जहानाबाद के हेमंत ने बताया अपनी सफलता का राज
Alakhaनगर संवाददाता ,जहानाबादTue, 26 May 2020 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

घर में पढ़ाई लिखाई का माहौल मिला तो हेमंत की प्रतिभा को निखरने का अतिरिक्त अवसर प्राप्त हो गया। शिक्षक पिता के मार्गदर्शन में हुलासगंज प्रखंड के सूरजपुर गांव के हेमंत ने मैट्रिक परीक्षा की गंभीरता से तैयारी की और उसे इसका सुखद परिणाम भी प्राप्त हुआ।

परीक्षा में 472 अंक (94.4%) लाकर सूबे में 9 वी रैंक हासिल करने पर हेमंत के घर में मंगलवार को काफी खुशी का माहौल था। पिता अरुण कुमार और आंगनवाड़ी सेविका के रूप में कार्यरत माता बबली कुमारी का चेहरा दर्प से भरा हुआ था। माता पिता और दोनों बड़ी बहन उसे आशीष दिए जा रही थी। हुलासगंज उच्च विद्यालय के छात्र हेमंत ने कहा कि उसे शुरू से ही उम्मीद थी कि परीक्षा में 95 फ़ीसदी के करीब अंक आएंगे। मंगलवार को बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने उसे फोन कर तीन-चार सवाल पूछे थे। तब से पक्का यकीन हो गया था कि वह टॉपरों की लिस्ट में रहेगा।

 

मेडिकल संस्थान में प्रवेश के इच्छुक उक्त होनहार छात्र ने परीक्षा की अपनी तैयारी के बारे में बताया कि पिता के एक दोस्त से भी उसे तैयारी में काफी मदद मिली। गणित और विज्ञान के अच्छे जानकार अरुण कुमार ने भी अपने बेटे की पढ़ाई पर नजर बनाए रखी और उसे टिप्स देते रहे। उसने बताया कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आप कितना घंटा पढ़ते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण है कि आप कितनी गंभीरता से पढ़ते हैं और चीजों को कितना समझ पाते हैं।

 

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजों में 6 छात्रों 9वीं रैंक हासिल हुई है। 9वीं रैंक पाने वाले हेमंत के अलावा अन्य 5 छात्र हैं- नवनीत आनंद (472), शुभम कुमार (472), साक्षी कुमारी (472), अनुराग राज (472) औेर सत्यम कुमार (472) हैं।

 

यहां देखें अपना रिजल्ट-

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की अन्य खास बातें:
बिहार बोर्ड में इस बार 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 छात्राएं थीं। इस बार कुल 80.59% विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। कुछ 12 लाख 2 हजार, 30 विद्यार्थी पास हुए हैं।

Bihar board 10th result 2020 declared: जारी हुए बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम, छात्र यहां पाएं अपना रिजल्ट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें