ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड की घोषणा- एक सप्ताह में आएगा मैट्रिक रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड की घोषणा- एक सप्ताह में आएगा मैट्रिक रिजल्ट

Bihar Board Matric Result 2019: बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। बोर्ड ने कहा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट भी एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा। मैट्रिक परीक्षा के...

Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड की घोषणा- एक सप्ताह में आएगा मैट्रिक रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Apr 2019 07:45 AM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Board Matric Result 2019: बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। बोर्ड ने कहा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट भी एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा। मैट्रिक परीक्षा के दौरान पहली बार ऐसा हुआ जब निष्कासित छात्रों की संख्या दो सौ पार नहीं कर पायी। 2015 की बात करें तो मैट्रिक परीक्षा में सात सौ छात्र निष्कासित किये गये थे। वहीं 2019 में यह संख्या 162 पर आ गयी है। मैट्रिक परीक्षा के दौरान 162 परीक्षार्थी निष्कासित हुए तो वहीं फर्जी परीक्षाथिर्यों के रूप में 55 को पकड़ा गया। सबसे ज्यादा फर्जी परीक्षार्थी मुंगेर और गया जिले से सात-सात पकड़े गए। सबसे ज्यादा निष्कासन गया और मधेपुरा से 20-20 परीक्षाथिर्यों का किया गया। 

हर वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 2018 में मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों पर हुई थी। 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गए थे। नतीजों में देरी हुई थी

Virtual Counsellor