ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBihar BEd CET Result 2021 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में 112146 उम्मीदवार पास

Bihar BEd CET Result 2021 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में 112146 उम्मीदवार पास

Bihar BEd CET Result 2021 :  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ( एलएनएमयू   LNMU ) ने मंगलवार को बिहार बीएड सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम...

Bihar BEd CET Result 2021 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में 112146 उम्मीदवार पास
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 24 Aug 2021 06:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Bihar BEd CET Result 2021 :  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ( एलएनएमयू   LNMU ) ने मंगलवार को बिहार बीएड सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने जारी किया रिजल्ट घोषित किया। इस वर्ष 136772 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था जिनमें से 117968 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 112146 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं। सफल उम्मीदवारों में 47757 महिला और 64383 पुरुष उम्मीदवार हैं।

 बीएड रेगुलर कोर्स के लिए 111981 और बीएड शिक्षा शास्त्री के लिए 165 उम्मीदवार सफल रहे। बीएड सीईटी परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त, 2021 को किया गया था। परीक्षा कुल 18804 अभ्यर्थी अनुपस्थित भी रहे थे। 

Direct Link -  Bihar BEd CET Result 2021 

सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल जारी करते वक्त लनामि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद और राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता मौजूद रहे।
 

पहले बताया जा रहा था कि बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 25 अगस्त को घोषित किया जाएगा लेकिन नतीजों की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी गई। प्रवेश परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति 86 प्रतिशत रही। परीक्षा में कुल सौ प्रश्न पूछे गए थे। छात्रों ने बताया कि प्रश्नों का स्तर सामान्य था। निगेटिव मार्किंग नहीं होने से कटऑफ अधिक जाने की उम्मीद है। इस बार सीईटी-बी एड 2021 की प्रवेश परीक्षा के लिए 1,36,772 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 75525 पुरुष, 61238 महिला एवं 09 ट्रांसजेंडर है। इनमें से परीक्षा में 65469 पुरुष, 52317 महिलाएं शामिल हुए। 

अभ्यर्थियों ने एग्जाम के बाद बताया था कि रिजनिंग के कुछ प्रश्न थोड़ा उलझाऊ थे। वहीं टीचिंग एटीट्यूड से भी प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य अध्ययन के प्रश्नों की संख्या काफी थी। बिहार के भगोलिक व इतिहास से प्रश्न थे। कुछ प्रश्न राजनीति के भी थे। 

पटना में तीन विश्वविद्यालयों को परीक्षा की जिम्मेवारी दी गई थी। पटना में कुल 70 केंद्र बनाए गए थे। इन जगह शांतिपूर्ण परीक्षा हुई। पटना में पाटलिपुत्र विवि में 86.68 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही। यही स्थिति अन्य विवि की रही। परीक्षा कराने की जिम्मेवारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को दी गई थी।

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की फेशियल बायोमेट्रिक से भी उपस्थिति दर्ज कराई कराई गई। छात्रों को मास्क पहनकर ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया। छात्रों ने गाइडलाइन का पालन किया। 

बिहार के 11 शहरों - पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर व मधेपुरा में कुल 276 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें 117 परीक्षा केंद्र केवल महिलाओं के लिए व 159 परीक्षा केंद्र पुरुषों के लिए बनाए गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें