ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबीएचईएल ने 29 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

बीएचईएल ने 29 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने विभिन्न श्रेणी में 29 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित...

Deepakहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sat, 24 Mar 2018 03:39 PM

एसएमओ और जीडीएमओ के 29 पद

एसएमओ और जीडीएमओ के 29 पद1 / 2

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने विभिन्न श्रेणी में 29 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्तियां सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) ई-2 ग्रेड  और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) ई-1 ग्रेड  के रूप में की जानी हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद एक्नॉलेजमेंट के साथ दस्तावेज भी संस्थान को डाक से भेजना है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है। जबकि एक्नॉलेजमेंट 23 अप्रैल तक पहुंच जाना चाहिए।

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) ई-2 ग्रेड, पदः 12

विषयवार रिक्तियां इस प्रकार हैं
मेडिसीन, पदः 03
जनरल सर्जरी, पदः 04

रेडियोलॉजी, पदः 02
पेडियाट्रिक, पदः 01
ओप्थामेलॉजी, पदः 01
ईएनटी, पदः 01

योग्यताः एमबीबीएस की डिग्री और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
संबंधित क्षेत्र में एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 29,100-54,500 रुपये।
उम्र सीमाः अधिकतम 37 साल।

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) ई-1 ग्रेड, पदः 17

योग्यताः एमबीबीएस की डिग्री के साथ एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 24,900-55,500 रुपये।
उम्र सीमाः अधिकतम 32 साल।
 

चयन, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया

चयन, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया2 / 2

आवेदन शुल्कः 300 रुपये सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया : 
एसएमओ के पद पर चयन इंटरव्यू के जरिये होगा।
जीडीएमओ के पद पर उम्मीदवार सीट के मुकाबले 10 गुना होने पर चयन इंटरव्यू से होगा। जबकि अधिक होने पर लिखित परीक्षा भी ली जा सकती है।

 आवेदन प्रक्रिया :
-ऑनलाइन आवेदन के लिए बीएचईएल की वेबसाइट (www.careers.bhel.in) लॉगइन करें। 
-फिर होमपेज पर ‘करंट ओपनिंग्स’ सेक्शन में दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करें। 
-अगले वेबपेज पर नियुक्ति के विज्ञापन के लिए ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- अब ऑनलाइन फॉर्म भरने के दिशा-निर्देश को अच्छी तरह से पढ़कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट :
 careers.bhel.in

आवेदन भेजने का पताः
पोस्ट बॉक्स नंबर 35
पोस्ट ऑफिस पिपलानी
बीएचईएल, पिपलानी, भोपाल