ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरभाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ट्रेड अप्रेंटिस के 12 पद भरे जाएंगे

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ट्रेड अप्रेंटिस के 12 पद भरे जाएंगे

डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, भाभा एटॉमिट रिसर्च सेंटर, मुंबई  में ट्रेड अप्रेंटिस के 12 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेडों के लिए होंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों...

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ट्रेड अप्रेंटिस के 12 पद भरे जाएंगे
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Thu, 01 Nov 2018 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, भाभा एटॉमिट रिसर्च सेंटर, मुंबई  में ट्रेड अप्रेंटिस के 12 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेडों के लिए होंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2018 है। 

ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद : 12 

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

मेडिकल लैब टेक्निशियन, पद : 06 
एक्स-रे टेक्निशियन, पद : 03 
ऑप्थाल्मिक टेक्निशियन, पद : 03 

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास हो और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 

स्टाइपेंड : 2758 रुपये प्रतिमाह। 

प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष।  

चयन प्रक्रिया : डिप्लोमा/सर्टिफिकेट में प्राप्त अंकों के आधर पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट (www.barc.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज पर अपडेट सेक्शन में दिख रहे One year Apprenticeship Training for the Med. lab Technician, X-ray Technician...लिंक पर क्लिक करें। 
- अब नये पेज पर एडवर्टाइजमेंट नंबर PD/4(1)/2018/R-V/PF/700562 के आगे क्लिक हियर ऑप्शन को क्लिक करें। 
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसके साथ संलग्न आवेदन पत्र के प्रारूप का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। 
- अब आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ तय पते पर भेजें। 
- भरे हुए आवेदन पत्र की स्कैन कॉपी और संबंधित दस्तावेजों को विज्ञापन में दिए निर्देशों के अनुसार नीचे दी गई ई-मेल पर भी भेजना होगा। 

यहां भेजें आवेदन पत्र : 

डिप्टी इस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर(आर-वी), भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, ट्रॉम्बे, मुंबई-400085

इस ई-मेल पर भेजें आवेदन : apprect5@barc.gov.in

महत्वपूर्ण तिथि : 

डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 05 नवंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.barc.gov.in

फोन : 022-25592059
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें