Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़best books for cat exam top books for cat 2024 how to prepare for cat exam

CAT Exam 2024: बिना कोचिंग इन 5 किताबों से करें CAT एग्जाम पास, सेल्फ स्टडी से CAT 2024 की तैयारी

CAT 2024: कैट 2024 परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को मंहगी कोचिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर वो ये 5 किताबें पढ़ेंगे। CAT के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया iimcat.ac.in पर शुरू हो गयी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Aug 2024 09:38 AM
share Share

CAT 2024 TOP 5 BEST BOOKS: एमबीए करने के लिए स्टूडेंट्स को CAT  एग्जाम पास करना होता है। CAT एग्जाम पास करना बहुत ही मुश्किल होता है। CAT एग्जाम की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट में लाखों की फीस देकर पढ़ाई करते हैं और न जाने कौन- कौन सी महंगी किताबें खरीदते हैं। इसके बाद भी स्टूडेंट्स इतने सारे लोगों को बात सुनकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सी किताब पढ़ें और कौन-सी किताब नहीं पढ़ें। इसलिए आपकी परेशानी का हल हम आपको इस खबर में बताएंगे, आपको ऐसी 5 किताबों के बारे में बताएंगे जिन्हें पढ़कर आप सेल्फ स्टडी से CAT एग्जाम आसानी से पास कर सकते हैं। 

CAT एग्जाम तैयारी के लिए टॉप 5 किताबें- 

1.    QA की तैयारी- CAT एग्जाम में मैथ्स की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छी किताबें हैं NCERT की मैथ्स किताबें। इन्हें पढ़कर आप आसानी से मैथ्स के सभी सिलेबस को आसानी से कवर कर सकते हैं।

2.    क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड- अरुण शर्मा की किताब ‘How to prepare for Quantitative Aptitude’ की मदद से आप आसानी से QA का सिलेबस पढ़ सकते हैं। 

3.    डाटा इंटरप्रिटेशन- डाटा इंटरप्रिटेशन के लिए स्टूडेंट्स को निशित कुमार सिन्हा की किताब ‘Logical Reasoning and Data Interpretation’ पढ़नी चाहिए। 

4.    वर्बल एबिलिटी- वर्बल एबिलिटी की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स को मीनाक्षी उपाध्याय की किताब Verbal Ability पढ़नी चाहिए। 

5.    जनरल नॉलेज- CAT एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज की तैयारी स्टूडेंट्स मनोहर पांडे की किताब ‘General Knowledge 2024’ से कर सकते हैं। 

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है। CAT 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आप को आईआईएम द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। छात्रों को बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर शाम 5 बजे तक है। CAT 2024  के लिए परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को कराया जाएगा।

CAT परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल होंगे,  (1) डाटा इंटरप्रिटेशन, (2) वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और (3) क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड साल 2024 कैट प्रश्न पत्र में दो प्रकार के प्रश्न होंगे। मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA), जिसमें कुल 198 अंक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें