ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबेसिल नियुक्त करेगा 43 मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट

बेसिल नियुक्त करेगा 43 मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर कुल 43 रिक्तियां निकाली हैं। अनुबंध पर आधारित ये नियुक्तियां दिल्ली/ एनसीआर में स्थित विभिन्न सरकारी...

बेसिल नियुक्त करेगा 43 मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीWed, 13 Sep 2017 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर कुल 43 रिक्तियां निकाली हैं। अनुबंध पर आधारित ये नियुक्तियां दिल्ली/ एनसीआर में स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के लिए की जाएंगी। बेसिल ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से  इन पदों के लिए आवदेन मंगाए हैं। आवेदन डाक माध्यम से स्वीकार होंगे। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2017 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़े विवरणों के लिए नीचे देखें : 


मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, कुल पद : 43
योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट या मेडिकल लेबोरेटरी साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री एंड बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी) में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो। 

मासिक वेतन : 16,468 रुपये। 


आवेदन शुल्क 
- 300 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।
- डीडी, ‘ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड’ के पक्ष में ‘नई दिल्ली’ में देय होना चाहिए।
- एससी, एसटी और दिव्यांगों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज के मध्य में ‘करियर’ सेक्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
- इसके बाद ‘करियर’ का वेबपेज खुलेगा। यहां दिए गए ‘वेकेंसीज’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको ‘एप्लीकेशन आर इन्वाइटेड फॉर इम्पैनलमेंट ऑफ टेम्पररी स्टाफ... वेरियस गवर्नमेंट ऑफिस इन दिल्ली/ एनसीआर’ शीर्षक नजर आएगा। 
- इस शीर्षक के नीचे मौजूद ‘व्यू डिटेल्स’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन में दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। 
- इसके बाद ‘करियर’ वेबपेज पर वापस लौटें। अब यहां ‘रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें। 
- इस तरह आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इस ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब आवेदन में दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें। 
- अब पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज की दो फोटो और डीडी के साथ अटैच करें। 
- इसके बाद सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 


यहां भेजें आवेदन (किसी एक पते पर)
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एचआर) इन ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) कॉर्पोरेट ऑफिस एट बेसिल भवन, सी-56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उत्तर प्रदेश) 
- ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) हेड ऑफिस एट 14-बी, रिंग रोड, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली - 110002


डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 03 अक्टूबर 2017 

 

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0120-4177850 / 011-23379885
ई-मेल : contactus@becil.com
वेबसाइट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें