ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBECIL Recruitment 2022: बेसिल ने 123 पदों पर निकाली भर्ती, 28 जून तक करें आवेदन

BECIL Recruitment 2022: बेसिल ने 123 पदों पर निकाली भर्ती, 28 जून तक करें आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड ने एलडीसी, स्टेनोग्राफर, टेक्नीशियन व अन्य कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर 28 जून तक आवेदन कर सकते हैं

BECIL Recruitment 2022: बेसिल ने 123 पदों पर निकाली भर्ती, 28 जून तक करें आवेदन
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 15 Jun 2022 10:00 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

BECIL Recruitment 2022 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (बेसिल) ने एलडीसी, स्टेनोग्राफर, टेक्नीशियन व अन्य कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर 28 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 123 रिक्तियों को भरा जाएगा। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी।

रिक्तियों का विवरण
लोअर डिवीजन क्लर्क : 18
लाइब्रेरियन ग्रेड-III : 01
स्टेनोग्राफर : 05
जूनियर वार्डन : 03
स्टोर कीपर : 08
जेई (इलेक्ट्रिकल) : 02
जेई (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रीजरेशन) : 01
कनिष्ठ हिंदी अनुवादक : 01
योग प्रशिक्षक (01-पुरुष और 01-महिला) : 02
एमएसएसओ जीआर-द्वितीय : 03
फार्मासिस्ट : 03
प्रोग्रामर : 03
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट : 01
सहायक आहार विशेषज्ञ : 02
एमआरटी : 10
डेंटल टेक्नीशियन (मैकेनिक) : 04
जूनियर ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट : 02
मोर्चरी अटैंडेंट : 02
सांख्यिकीय सहायक : 01
तकनीशियन (ओटी) : 12
ऑप्टोमेट्रिस्ट : 01
तकनीशियन (रेडियोलॉजी) : 06
तकनीशियन (प्रयोगशाला) : 23
तकनीशियन (रेडियोथेरेपी) : 02
परफ्यूज़निस्ट : 02
तकनीशियन (रेडियोलॉजी) : 02
तकनीशियन (प्रयोगशाला) : 03

योग्यता 
एलडीसी- 12वीं पास एवं 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग
सैलरी - रुपये 18,750/-

स्टेनोग्राफर- 10वीं पास एवं स्टेनोग्राफी का ज्ञान
सैलरी -18,750/ रुपये

स्टोर कीपर 
अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी में मास्टर डिग्री

या 
अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी में स्नातक डिग्री। एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा इन मैटेरियल मैनेजमेंट।  
या 
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन डिग्री एवं  पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा इन मैटेरियल मैनेजमेंट।  
सैलरी- 35,400/- रुपये 

अन्य पदों की योग्यता देखने के लिए नोटिफिकेशन देखें
 
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / महिला उम्मीदवार- 750 रुपये
एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / दिव्यांग - 450 रुपये।

Virtual Counsellor