ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरओपन बुक परीक्षा बंद करने को BCI ने लिया फैसला, 21 मार्च को होने वाली परीक्षा से व्यवस्था लागू

ओपन बुक परीक्षा बंद करने को BCI ने लिया फैसला, 21 मार्च को होने वाली परीक्षा से व्यवस्था लागू

BCI Exam 2021: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने फैसला किया है कि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-16 से परीक्षा हॉल में कोई भी किताबें, नोट्स या स्टडी मटीरियल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यानी ओपन बुक...

ओपन बुक परीक्षा बंद करने को BCI ने लिया फैसला, 21 मार्च को होने वाली परीक्षा से व्यवस्था लागू
विशेष संवाददाता,नई दिल्लीSun, 14 Feb 2021 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

BCI Exam 2021: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने फैसला किया है कि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-16 से परीक्षा हॉल में कोई भी किताबें, नोट्स या स्टडी मटीरियल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यानी ओपन बुक परीक्षा अब नहीं होगी। हालांकि, उम्मीदवारों को बिना नोट्स और कमेंटरी वाले बेयर एक्ट ले जाने की अनुमति होगी। इस आशय की एक सूचना  की वेबसाइट (https://allindiabarexamination.com/) पर उपलब्ध है।

सूचना में बताया गया है कि ऑल इंडिया बार परीक्षा-16 (AIBE-XVI) से परीक्षा हॉल में कोई भी किताबें, नोट्स या अध्ययन सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार नोट्स के बिना बेयर एक्ट ले जा सकते हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 21 मार्च, 2021 को अखिल भारतीय बार परीक्षा-16 आयोजित करने का निर्णय लिया है। 15वीं परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी। अखिल भारतीय बार परीक्षा-16 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर 2020 से शुरू हुआ है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2021 है। परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2021 है। 

ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2021 है। प्रवेश पत्र 6 मार्च, 2021 को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। 

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार, देश के 50 शहरों में लगभग 140 केंद्रों पर आयोजित होने वाली बार परीक्षा16 के लिए एक लाख से अधिक अधिवक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।

Virtual Counsellor