बीसीईसीईबी ने काउंसिलिंग तिथि जारी, दाखिले को च्वाइस फिलिंग आठ से
कृषि, फॉर्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी व अन्य कोर्स में नामांकन के लिए बीसीईसीईबी ने काउंसिलिंग तिथि जारी कर दी है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में सफल उम्मीदवार काउंसिलिंग में शामिल

इस खबर को सुनें
कृषि, फॉर्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी व अन्य कोर्स में नामांकन के लिए बीसीईसीईबी ने काउंसिलिंग तिथि जारी कर दी है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में सफल उम्मीदवार काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। सफल छात्र मेधा सूची के आधार पर च्वाइस कर सकते हैं। पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी ग्रुप के छात्र एडमिशन के लिए ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग आठ से 14 दिसंबर तक कर सकते हैं।
पहले चरण का आवंटन रिजल्ट 20 दिसंबर को जारी होगा। छात्र 21 से 23 तक नामांकन ले सकते हैं। वहीं, दूसरे चरण का आवंटन रिजल्ट 29 दिसंबर को जारी किया जाएगा। छात्र 30 से 31 दिसंबर तक एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, सीबीए, पीसीए, एमबीए, एमसीए के लिए छात्र आठ से 14 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस भरेंगे। पहले राउंड का आवंटन रिजल्ट 19 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। नामांकन 20 से 22 दिसंबर तक करवा सकते हैं। सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट 28 दिसंबर को जारी होगा।