Hindi Newsकरियर न्यूज़BBA and BSC skill courses started in 21 colleges of CCSU

CCSU के 21 कॉलेजों में बीबीए एवं बीएससी के स्किल कोर्स शुरू

CCSU Admission 2023: चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध मेरठ मंडल के 21 कॉलेजों में सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफोर्मेंस (क्रिप्स) द्वारा चार क्षेत्रों में बीबीए एवं बीएससी के डिग्री कोर्स को हर

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSun, 17 Sep 2023 08:39 AM
share Share
Follow Us on
CCSU के 21 कॉलेजों में बीबीए एवं बीएससी के स्किल कोर्स शुरू

CCSU Admission 2023: चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध मेरठ मंडल के 21 कॉलेजों में सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफोर्मेंस (क्रिप्स) द्वारा चार क्षेत्रों में बीबीए एवं बीएससी के डिग्री कोर्स को हरी झंडी मिल गई है। इसी सत्र से प्रस्तावित इन कोर्स में विद्यार्थी रिटेल, लॉस्जिस्टिक, हेल्थ केयर और टूरिज्म-हॉस्पिटैलिटी में प्रशिक्षित किए जाएंगे। प्रशिक्षित युवाओं की इन क्षेत्रों में प्लेसमेंट में भी मदद की जाएगी। विवि ने शनिवार को मंडल के चयनित कॉलेज एवं कोर्स की सूची जारी कर दी। चयनित कॉलेजों को अलग से जमीन और भवन के लिए एनओसी की जरुरत नहीं होगी। इन कोर्स के लिए नोएडा से आठ, गाजियाबाद से सात और मेरठ से छह कॉलेज चुने गए हैं।

मंडल के चयनित कॉलेज और कोर्स:
- डीएन कॉलेज मेरठ--बीबीए रिटेल

- कनोहर लाल पीजी कॉलेज मेरठ-- बीबीए रिटेल
- मेरठ कॉलेज मेरठ-- बीबीए हेल्थकेयर

- एनएएस कॉलेज मेरठ-- बीएससी टूरिज्म एंड हॉस्पिटीलेटी
- भारत विद्यापीट राली चौहान-- बीबीए लॉजिस्टिक

- भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मेरठ-- बीबीए लॉजिस्टिक
- राजकीय कॉलेज नोएडा --बीबीए रिटेल

- कु.मायावती राजकीय कॉलेज बादलपुर-- बीबीए हेल्थकेयर
- नोएडा कॉलेज ऑफ फिजि.एजु. दादरी-- बीएससी टूरिज्म एंड हॉस्पिटीलेटी

- चेतराम शर्मा कॉलेज ऑफ एजु नोएडा-- बीबीए रिटेल
- ग्लोबल इंस्टीट‌़यूट ऑफ एजु नोएडा --बीबीए हेल्थकेयर

- कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिलासपुर --बीबीए हेल्थकेयर
- कॉसमॉस कॉलेज ऑफ एजु नोएडा --बीबीए लॉजिस्टिक

- ग्रेटर नोएडा कॉलेज ऑफ एजु ग्रेनो --बीबीए लॉजिस्टिक
- गिन्नी देवी गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद --बीबीए लॉजिस्टिक, बीबीए हेल्थकेयर

- मा.कांशीराम राजकीय कॉलेज गाजियाद-- बीबीए रिटेल
- एलआर कॉलेज साहिबाबाद --बीबीए लॉजिस्टिक

- राम चमेली चड्ड़ा कॉलेज गाजियाबाद --बीबीए लॉजिस्टिक
- आईटीएस कॉलेज मोहननगर --बीबीए रिटेल

- भगवती इंस्टीट्यूट गाजियाबाद --बीबीए हेल्थकेयर
- वीएमएलजी कॉलेज गाजियाबाद --बीएसी टूरिज्म एंड हॉस्पिटीलेटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें