ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBank of Maharashtra Jobs 2019: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 46 भर्तियां

Bank of Maharashtra Jobs 2019: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 46 भर्तियां

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पुणे ने स्पेशिएलिस्ट ऑफिसर के 46 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत लॉ/सिक्योरिटी/फायर ऑफिसर मैनेजर और इकोनॉमिस्ट समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर...

Bank of Maharashtra Jobs 2019: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 46 भर्तियां
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Aug 2019 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पुणे ने स्पेशिएलिस्ट ऑफिसर के 46 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत लॉ/सिक्योरिटी/फायर ऑफिसर मैनेजर और इकोनॉमिस्ट समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद आवेदन की हार्डकॉपी को डाक के माध्यम से भेजना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2019 है। आवेदन की हार्डकॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथ 29 अगस्त 2019 है। 

लॉ ऑफिसर, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ लॉ में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया में एडवोकेट के रूप में रजिस्टर हो। 
- संबंधिक कार्यक्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 25 और अधिकतम 35 वर्ष।

सिक्योरिटी ऑफिसर, पद : 12 (अनारक्षित : 07)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव हो। 

फायर ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा नेशनल फायर सर्विस कॉलेज से ग्रेड 1 के साथ फायर में बीई डिग्री/ स्टेशन ऑफिसर्स कोर्स/ सब ऑफिसर्स कोर्स किया हो।
- स्टेशन ऑफिसर्स कोर्स कर चुके उम्मीदवारों को तीन वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। 
- सब ऑफिसर्स कोर्स कर चुके उम्मीदवारों को कम से कम पांच वर्ष कार्य करने की अनुभव हो। 

आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : न्यूनतम 25 और अधिकतम 40 वर्ष।

मैनेजर कॉस्टिंग, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में एमए/ आईसीडब्ल्यूए डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव हो। 

इकोनॉमिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो। 

आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : न्यूनतम 23 और अधिकतम 33 वर्ष।
वेतनमान (उपरोक्त पांच पद) : 31,705 से 45,950 रुपये।

इकोनॉमिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित विषय में पीएचडी धारकों को वरीयता दी जाएगी। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमान : 50,030 से 59,170 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 28 और अधिकतम 40 वर्ष।

इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर्स, पद : 05 (अनारक्षित : 04)
योग्यता :  मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस/ आईटी में बीई या बीटेक डिग्री या एमसीए/ एमसीएस/ एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्प्यूटर साइंस)/ चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। 
वेतनमान : 42,030 से 51,490 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 25 और अधिकतम 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट कर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 
आवेदन शुल्क 

- ओबीसी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये। 
- एससी/एसटी/दिव्यांगों के लिए 118 रुपये देय है। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया 
- सबसे पहले बैंक की वेबसाइट (www.bankofmaharashtra.in) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर नजर आ रहे करियर सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां रिक्रूटमेंट प्रोसेस आइकन पर टैब करें। अब एक और नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- अब करंट ओपनिंग्स सेक्शन में दिए लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां पर शीर्षक Recruitment of  Specialist Officers Scale II,II,IV दिया गया है। इसके नीचे रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन लिंक दिए गए हैं। 
- इसे सावधानीपूर्वक पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद पिछले वेबपेज पर वापस आएं। 
- विज्ञापन लिंक के नीचे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर दिशा-निर्देशों के जुड़ा वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां पर रजिस्टर योरसेल्फ लिंक दिया गया है। अब खुलने वाले नए वेबपेज पर प्रोसीड बटन पर टैब करें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन वेबपेज खुलेगा। यहां मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से दर्ज कर रजिस्टर बटन पर टैब करें। इसके बाद आपके ई-मेल आईडी पर लॉगइन डिटेल्स प्राप्त होंगी। 
- इसकी सहायता से लॉगइन करें। अब आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरकर अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- अब आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। इसके साथ मांगे गए सभी प्रामाण पत्रों और दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फॉटोकॉपियों को संलग्न करें। 
- इसके बाद आवेदन को एक लिफाफे में डालें। इसके ऊपर आवेदित पद का नाम लिखकर डाक के माध्यम से नीचे दिए पते पर भेज दें।

यहां भेजें आवेदन 
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एचआरएम), बैंक ऑफ महाराष्ट्र,  लोकमंगल-1501, शिवाजी नगर पुणे-411005

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त 2019
आवेदन की हार्ड कॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 29 अगस्त 2019 

अधिक जानकारी यहां
फोन : 020-25614270/ 74
ई-मेल : bomcoper@mahabank.co.in
वेबसाइट : www.bankofmaharashtra.in

NTPC Recruitment 2019: एनटीपीसी में इंजीनियर के 203 पदों पर भर्तियां

SSC Selection Post Phase 7 : 1348 वैकेंसी के लिए करें आवेदन

MPPGCL Plant Assistant 2019: प्लांट असिस्टेंट के 100 पदों पर भर्तियां

डाक सेवकों की 10,000 से ज्यादा भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

भारतीय तटरक्षक बल में यांत्रिक बनने का मौका

IRCTC में सुपरवाइजर के 85 पदों पर भर्तियां, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें