ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तर प्रदेश में सिपाही के 49,568 पदों पर बंपर भर्तियां, 19 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में सिपाही के 49,568 पदों पर बंपर भर्तियां, 19 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिविल पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के कुल पदों 49,568 पदों पर बंपर भर्तियां...

Deepakहिन्दुस्तान जॉब् टीम,नई दिल्ली Sat, 17 Nov 2018 05:38 PM

उत्तर प्रदेश में भरे जाएंगे सिपाही के 49568 पद, इस तरह करना होगा आवेदन

उत्तर प्रदेश में भरे जाएंगे सिपाही के 49568 पद, इस तरह करना होगा आवेदन1 / 2

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिविल पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के कुल पदों 49,568 पदों पर बंपर भर्तियां करेगा।  बोर्ड ने इन पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होकर आठ दिसंबर 2018 तक चलेगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 

सिपाही, कुल पद : 49,568 (अनारक्षित-24,785)
(पदों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

सिपाही (सिविल पुलिस), कुल पद : 31,360
(रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 15,681
अन्य पिछड़ा वर्ग, पद : 8,467
अनुसूचित जाति, पद : 6,585
अनुसूचित जनजाति, पद : 627

सिपाही (पीएसी), कुल पद : 18,208
(रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 9,104
अन्य पिछड़ा वर्ग, पद : 4,916
अनुसूचित जाति, पद : 3,824
अनुसूचित जनजाति, पद : 364

शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। 

वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 2000 रुपये। 

आयु सीमा : 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए :
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 22 वर्ष। आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी। 
- यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1996 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो। 

महिला उम्मीदवारों के लिए :
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी। 
- यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो। 
- एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। होम गार्ड्स को आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

 आवेदन शुल्क : 
- सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क चुकाना होगा। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग अथवा ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है। 
 

चयन और आवेदन प्रक्रिया

चयन और आवेदन प्रक्रिया2 / 2

चयन प्रक्रिया : 
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मानक परीक्षा और प्रमाण पत्र सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। 
- लिखित परीक्षा 300 अंकों की निर्धारित होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण और प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

शारीरिक मानक परीक्षण : 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 
ऊंचाई : 

- 168 सेंटीमीटर (अनुसूचित जनजाति : 160 सेंटीमीटर)
सीना : 
- 79 सेंटीमीटर (फुलाने पर : 84 सेंटीमीटर)
- अनुसूचित जनजाति के लिए 77 सेंटीमीटर (फुलाने पर 82 सेंटीमीटर)

महिला उम्मीदवारों के लिए : 
ऊंचाई : 

- 152 सेंटीमीटर (अनुसूचित जनजाति : 147 सेंटीमीटर)
वजन : 
- महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम होना चाहिए। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा : 
- पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी। 
- महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट (http://prpb.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर All Notification/Advertisement ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- अब खुलने वाले नये पेज पर उम्मीदवार आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिख आर्म्ड कान्सटेबुलरी से संबंधित विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें और बोर्ड द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खोलें। 
- इस विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों के अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- इसके बाद आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पुन: होमपेज पर वापस आना होगा और ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस सेक्शन में  Candidate's Registration पर क्लिक करना होगा। 
- इसके बाद उम्मीदवारों को दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां : 

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 19 नवंबर 2018 
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08 दिसंबर 2018 
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 08 दिसंबर 2018 
ई-चालान से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 10 दिसंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : http://prpb.gov.in, http://pbpb.gov.in