ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरATSE 2021: टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के लिए 8 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी जानकारी

ATSE 2021: टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के लिए 8 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी जानकारी

ATSE 2021: अगलासेम टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (ATSE 2022) एक यूनिक स्कॉलरशिप कम टेलेंट सर्च परीक्षा जो कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।  बता दें, ATSE 2022...

ATSE 2021: टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के लिए  8 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी जानकारी
Priyanka Sharmaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 06 Nov 2021 09:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ATSE 2021: अगलासेम टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (ATSE 2022) एक यूनिक स्कॉलरशिप कम टेलेंट सर्च परीक्षा जो कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।  बता दें, ATSE 2022 परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी 2022 को किया जाएगा।  परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी।

बता दें की अगलासेम के द्वारा ये टैलेंट सर्च सह स्कॉलरशिप टेस्ट वर्ष 2019 में शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत छात्र – छात्राएं कहीं से भी परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को कही भी बाहर जाने की जरुरत नहीं होती है। वे अपने घर बैठे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही यह टेस्ट अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के द्वारा मॉनिटर की जाती है जो की बिलकुल चीटिंग प्रूफ होती है। अगलासेम टैलेंट सर्च एग्जाम का एकमात्र उद्देश्य परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से मदद प्रदान करना है।

ATSE: कैसे भाग लें

ATSE 2021 में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किए जाते हैं।

- इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को atse.aglasem.com पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।

- इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें। विद्यार्थी इसके बाद आवेदन  फीस का भुगतान करें।

आवेदन फीस का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके अलावा ATSE partner form के द्वारा शिक्षक, विद्यालय, कोचिंग या अन्य कोई भी एक साथ कई आवेदन कर सकते हैं।

ATSE: परीक्षा पैटर्न

ATSE 2021 के परीक्षा का पैटर्न नीचे दिए गए बिंदुओं के आधार पर होगा –

परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
एटीएसई 2021 परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 अंक दिए जाएंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक काटे जाएंगे।
एटीएसई 2021 परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में ही ली जाएगी।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें