ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 36 पदों को भरने के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 36 पदों को भरने के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ताहिरपुर, दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर समेत 36 पदों पर रिक्तियां घोषित की गई...

Deepakहिन्दुस्तान जॉब्स टीम ,नई दिल्ली Sat, 14 Jul 2018 06:59 PM

एसोसिएट प्रोफेसर समेत 36 पद, जल्द करें आवेदन

एसोसिएट प्रोफेसर समेत 36 पद, जल्द करें आवेदन1 / 2

राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ताहिरपुर, दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर समेत 36 पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं। इप पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए भरा जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 17 जुलाई 2018 को किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र तैयार कर तय तिथि पर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है :

एसोसिएट प्रोफेसर, पद : 04
(विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

एनेस्थीसिया, पद : 01
कॉर्डियक सर्जरी, पद : 01
कार्डियोलॉजी, पद : 01
गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, पद : 01

असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 27
(विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
एनेस्थीसिया, पद : 04
कॉर्डियक सर्जरी, पद : 03
कार्डियोलॉजी, पद : 03
क्रिटिकल केयर, पद : 03
एंडोक्रिनोलॉजी, पद : 01
गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, पद : 04
जीआई सर्जरी, पद : 02
नेफ्रोलॉजी, पद : 02
रेडियोलॉजी, पद : 02
थोरेसिक सर्जरी, पद : 01
वैस्कुलर सर्जरी, पद : 01

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, पद : 01

मेडिकल ऑफिसर, पद : 04

योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : 
- उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री हो और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
- चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। 

वेतन : 
- एसोसिएट प्रोफेसर के लिए : 02 लाख रुपये प्रतिमाह। 
- असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए : 01 लाख 65 हजार रुपये प्रतिमाह। 
- मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के लिए : 144200 से 218200 रुपये प्रतिमाह। 
- मेडिकल आफिसर के लिए : 56100 से 177400 रुपये प्रतिमाह। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये। 
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये। 
- दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। 
- डिमांड ड्राफ्ट 'डायरेक्टर, राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल दिल्ली/नई दिल्ली' के पक्ष में देय होगा। 
 

चयन और आवेदन प्रक्रिया

चयन और आवेदन प्रक्रिया2 / 2

चयन प्रक्रिया : 
- योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
- आवेदकों के संख्या अधिक होने पर अनुभव और योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.rgssh.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर यहां दिख रहे कॅरियर एंड ऑपर्च्युनिटीज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर Recruitment for the posts of Faculty & Administration लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार कर निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हों। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 17 जुलाई 2018 

यहां होगा इंटरव्यू : 
राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ताहिरपुर, दिल्ली- 110093

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.rgssh.in

ई-मेल : dprgssh@gmail.com

फोन : 011-22890600, 011-22890604