आईआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के 71 पदों पर भर्ती
आईआईटी आईएसएम धनबाद में स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत एससी-एसटी, ओबीसी एनसीएल के अभ्यर्थियों के लिए बैकलॉग वैकेंसी जारी की गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के 71 पदों के लिए आ

आईआईटी आईएसएम धनबाद में स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत एससी-एसटी, ओबीसी एनसीएल के अभ्यर्थियों के लिए बैकलॉग वैकेंसी जारी की गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के 71 पदों के लिए आईआईटी धनबाद में बहाली होगी। इनमें एससी के लिए 25, एसटी के लिए 11 व ओबीसी-एनसीएल के लिए 35 पद निर्धारित है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 35 वर्ष से कम उम्र व अन्य योग्यता निर्धारित की गई है। आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर है। आईआईटी ने इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है।
एआई उपयोग पर टेक्निकल टॉक का आयोजन आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार को जियो के वाइस प्रेसीडेंट डॉ अमित सचान ने दुनिया में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के उपयोग पर व्याख्यान दिया। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स सोसायटी आयोजित तकनीकी वार्ता में उद्योग के संदर्भ में आज दुनिया में एआई के उपयोग पर उदाहरण के साथ विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन गोल्डन जुबिली हॉल में किया गया।
मॉर्गन स्टेनली ने दिया पीपीओ
आईआईटी आईएसएम के छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व ईसीई के तीन छात्रों को जॉब दिया है। वहीं कई कंपनियों की ओर से थर्ड ईयर के छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर दिया गया है।
आईटीआई के 42 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट
धनबाद। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धनबाद में कैंपस प्लेसमेंट का सिलसिला शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को टाटा मोर्टस लिमिटेड जमशेदपुर की ओर से कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया गया। 69 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 53 आवेदकों को शॉर्टलिस्टेड किया गया। अंतिम रूप से 42 का चयन किया गया। मौके पर टाटा मोर्ट्स लिमिटेड जमशेदपुर के प्रभाकर रंजन, आईटीआई धनबाद के प्लेसमेंट इंचार्ज राकेश कुमार मौजूद थे।
