असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्तियां निकलने की आहट, डीयू ने अपने कॉलेजों को दिए ये निर्देश
दिल्ली विश्वविद्यालय ने उससे संबद्ध कॉलेजों को सहायक प्रोफेसर के सभी खाली पड़े पदों को भरने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। ऐसे में जल्द ही नई भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया सकता हैं।

इस खबर को सुनें
दिल्ली विश्वविद्यालय ने उससे संबद्ध कॉलेजों को सहायक प्रोफेसर के सभी खाली पड़े पदों को भरने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालय ने सोमवार को प्राचार्यों को लिखे पत्र में कहा कि कॉलेज को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी स्वीकृत पद विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित आरक्षण 'रोस्टर' के अनुरूप भरे जाएं।
पत्र में कहा गया, '' कॉलेजों से अनुरोध है कि वे अपने संस्थान में स्वीकृत संख्या के अनुसार विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठायें।''
डीयू ने विश्वविद्यालय के तय मानकों का पालन और निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों और योग्यताओं पर विचार करते हुए पदों को भरने का अनुरोध किया है। साथ ही अनुपालन रिपोर्ट तत्काल उसे भेजने को कहा है।