ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSEBA Class 10th Result, Assam HSLC 10th results 2018 latest update: असम बोर्ड दसवीं परीक्षा परिणाम घोषित, पढ़ें किसने किया टॉप

SEBA Class 10th Result, Assam HSLC 10th results 2018 latest update: असम बोर्ड दसवीं परीक्षा परिणाम घोषित, पढ़ें किसने किया टॉप

SEBA Class 10th Result Assam HSLC result 2018: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (एसईबीए) ने 10वीं (HSLC/AHM 10th results) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। असम बोर्ड दसवीं परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक...

SEBA Class 10th Result, Assam HSLC 10th results 2018 latest update: असम बोर्ड दसवीं परीक्षा परिणाम घोषित, पढ़ें किसने किया टॉप
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 25 May 2018 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

SEBA Class 10th Result Assam HSLC result 2018: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (एसईबीए) ने 10वीं (HSLC/AHM 10th results) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। असम बोर्ड दसवीं परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं। विद्यार्थी अपने-अपने स्कूलों से अपनी मार्कशीट आज से ले सकते हैं।

09:20AM- ये हैं टॉपर
1. रक्तिम भुयान ने 593 अंकों के साथ टॉप किया
2. दूसरे स्थान पर अबिनाश कालिता और प्रीतपाल बेजबरुहा रहे। दोनों के 592-592 मार्क्स हैं। 
3. सुल्ताना अयिशाह सिद्दिकी, जिन्ती देवी और अर्बी चालिहा 591 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इंग्लिश मीडियम के टॉप 3 स्टूडेंट्स
1. रक्तिम भुयान (593)
2. अर्बी चालिहा (591)
3. ऋटिक श्याम सैकिया (590)

असमीज मीडियम के टॉप 3 स्टूडेंट्स
1. प्रीतपल बेजबरुहा (592)
2. सीमा क्वीन कश्यप (590) 
3. देबाशीश भारद्वाज (590)

असम मदरसा एग्जामिनेशन टॉपर और पास प्रतिशत
इस परीक्षा में 50.62 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। कमानदंगा हाई मदरसा, धुबरी के मोहम्मद मिजानुर रहमान ने पहला स्थान प्राप्त किया। उनके 556 अंक आए हैं। 
दूसरा स्थान चापर मदरसा एचएस स्कूल, धुबरी के नजरुल हूडा ने प्राप्त किया है। नजरुल के 555 अंक हैं। 
तीसरा स्थान 549 अंकों के साथ पचिम मंगालदोई हाई मदरसा की सबिहा सबनम ने हासिल किया है।

AHM Result 2018
परीक्षा देने वाले कुल 9343 में से 4604 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 25 की डिस्टिंक्शन आई है। 

09:10AM-  परीक्षा देने वाले 1,75,976 विद्यार्थियों में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

09:00AM- असम बोर्ड दसवीं परीक्षा परिणाम घोषित हुए।

08:30Am- इस साल असम बोर्ड 10वीं परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंडट्स ने हिस्सा लिया था। 

08:00Am- एग्जाम 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित हुए थे। असम बोर्ड 12वीं के नतीजे 31 मई को सुबह 11 बजे जारी करेगा।

यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट 
- sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाएं 
- High School Leaving Certificate Examination (HSLC & AHM) Results, 2018, Assam संबंधी लिंक पर क्लिक करें 
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। 

इस वर्ष असम बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें