ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरAssam Board 12th result 2018: AHSEC HS परीक्षा परिणाम जारी, ahsec.nic.in पर करें चेक

Assam Board 12th result 2018: AHSEC HS परीक्षा परिणाम जारी, ahsec.nic.in पर करें चेक

Assam board 12th result 2018: असम बोर्ड बारहवीं परीक्षा परिणाम 2018 (एएचएसईसी एचएस रिजल्ट 2018) घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे घोषित किया गया। नतीजे असम बोर्ड...

Assam Board 12th result 2018: AHSEC HS परीक्षा परिणाम जारी, ahsec.nic.in पर करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 31 May 2018 10:18 AM
ऐप पर पढ़ें

Assam board 12th result 2018: असम बोर्ड बारहवीं परीक्षा परिणाम 2018 (एएचएसईसी एचएस रिजल्ट 2018) घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे घोषित किया गया। नतीजे असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in या resultsassam.nic.in पर देखे जा सकते हैं। असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल के सचिव कमोल गोगोई ने दी है। विद्यार्थी आज रिजल्ट आने के बाद से ही अपनी मार्कशीट अपने अपने स्कूलों से ले सकते हैं। 

इस बार करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी। असम हायर सेकेंड्री बोर्ड एग्जाम में प्रत्येक विषय में 20 मार्क्स लाने वाला विद्यार्थी पास माना जाएगा। अगर किसी विद्यार्थी के किसी विषय में 70 प्रतिशत या उससे ज्यादा आते हैं तो उसे डिस्टिंक्शन माना जाएगा।

इससे पहले 25 मई को SEBA ने 10वीं के नतीजे घोषित किए। दसवीं में 56.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 

यूं चेक करें Assam HS result 2018
- ahsec.nic.in/Results पर जाएं
- HS Final Year Exam Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लें।

Virtual Counsellor