ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर Assam 12th Result 2019: एथलीट हिमा दास ने AHSEC परीक्षा में पाई फर्स्ट डिवीजन

Assam 12th Result 2019: एथलीट हिमा दास ने AHSEC परीक्षा में पाई फर्स्ट डिवीजन

आज असम बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस परीक्षा में एथलीट हिमा दास ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। रिजल्ट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे।। रिजल्ट सुबह करीब 9 बजे...

 Assam 12th Result 2019: एथलीट हिमा दास ने AHSEC परीक्षा में पाई फर्स्ट डिवीजन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 25 May 2019 12:14 PM
ऐप पर पढ़ें

आज असम बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस परीक्षा में एथलीट हिमा दास ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। रिजल्ट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे।। रिजल्ट सुबह करीब 9 बजे जारी किया गया। 

आपको बता दें कि  असम की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास ने फिनलैंड के टेम्पेयर शहर में भारत के लिए इतिहास रचा था। हिमा ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा 18वें एशियाई खेलों एथलीट हिमा दास ने सबसे पहले महिला 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता था। हिमा असम में धान की खेती करने वाले एक साधारण किसान की बेटी हैं। एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में हिमा ने कहा था कि 2019 में मेरे कई बड़े टूर्नामेंट हैं और मैं अपने ट्रैनिंग के साथ पढ़ाई पर भी फोकस कर रही हूं। 

Assam HS result 2019: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे 9 बजे घोषित, चेक करें www.ahsec.nic.in

आपको बता दें कि इस साल असम बोर्ड में करीब 2.43 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। इससे पहले असम बोर्ड 10वीं के नतीजे पहले ही जारी कर चुका है। असम बोर्ड दसवीं में 60.23 स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कों का पास फीसदी 62.69 और लड़कियों का पास फीसदी 57.99 रहा था। असम 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 2,40,000 स्टूडेंट्स बैठे थे। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा गूगल प्लेस्टोर से 'Upolobdha' एप को डाउनलोड कर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें