ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरआर्ट्स व कॉमर्स छात्रों के लिए खुले इंजीनयरिंग कॉलेज के द्वार, NIT में दाखिले पाने का अवसर

आर्ट्स व कॉमर्स छात्रों के लिए खुले इंजीनयरिंग कॉलेज के द्वार, NIT में दाखिले पाने का अवसर

आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थी भी इस साल से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर में दाखिला ले सकेंगे। मास्टर्स ऑफ डिजाइन इन प्रोडक्ट डिजाइन कोर्स में एडमिशन शुरू हो गए हैं।

आर्ट्स व कॉमर्स छात्रों के लिए खुले इंजीनयरिंग कॉलेज के द्वार, NIT में दाखिले पाने का अवसर
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,जमशेदपुरWed, 31 Jul 2024 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थी भी इस साल से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर में दाखिला ले सकेंगे। यह पहला मौका होगा जब साइंस संकाय के विद्यार्थियों के अलावा कला व वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए इस इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वार खुले हैं। एनआईटी जमशेदपुर में इस साल शुरू हो रहे मास्टर्स ऑफ डिजाइन इन प्रोडक्ट डिजाइन कोर्स में दाखिले के साथ कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को इस प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने का सपना पूरा हो जाएगा।   दो वर्ष के इस पूर्णकालिक पाठ्यक्रम (फुल टाइम कोर्स) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

टेस्ट के बाद होगा इंटरव्यू :  एनआईटी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस  कोर्स में वैसे विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग, डिजाइन, आर्किटेक्चर, फाइन आर्ट्स या अर्थशास्त्र में चार वर्षीय स्नातक कोर्स किया हो। इसके अलावा इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें वे विद्यार्थी भी दाखिला ले सकते हैं, जिन्होंने कला या वाणिज्य में स्नातकोत्तर किया हो। 

इस कोर्स में दाखिले के लिए एनआईटी जमशेदपुर की ओर से इंस्टीट्यूट एडमिशन टेस्ट (आईएटी) का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद साक्षात्कार से विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक अगस्त निर्धारित की गई है। इसके बाद आईएटी के माध्यम से आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद पांच अगस्त को साक्षात्कार लिया जाएगा और अंतिम परिणाम 9 अगस्त को जारी किया जाएगा। नामांकन के लिए आवेदन हेतु एनआईटी जमशेदपुर के वेबसाइट पर विंडो खोल दिया गया है। 

Virtual Counsellor