APSC CCE 2020: जारी हुआ इंटरव्यू का शेड्यूल, 23 मई को मिलेगा कॉल लेटर
APSC CCE Interview Date: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने 20 मई को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 (CCE) के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, शेड्यूल 26 मई से 4 जून तक होगा। क

इस खबर को सुनें
APSC CCE Interview Date: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने 20 मई को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 (CCE) के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, शेड्यूल 26 मई से 4 जून तक होगा। कॉल लेटर 23 मई, 2022 को APSC की वेबसाइट www.apsc.nic.in पर उपलब्ध होगा।
बता दें,असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने मुख्य परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों की सूची अपलोड कर दी है और अब शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे।
आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा है, "सभी संबंधित योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू शेड्यूल में उल्लिखित तिथि, समय आदि के अनुसार असम लोक सेवा आयोग कार्यालय, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -22 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू में उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है।"
इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट यहां करें चेक
APSC CCE interview schedule: ऐसे चेक करें शेड्यूल
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- “INTERVIEW PROGRAMME FOR COMBINED COMPETITIVE EXAMINATION, 2020” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 4- भविष्य के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इससे पहले, आयोग ने 21 से 27 फरवरी तक आयोजित सीसीई मेन 2020 का परिणाम जारी किया था। कुल 331 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।