ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराजस्थान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के केमिस्ट कैडर में 10 पदों के सृजन को मंजूरी

राजस्थान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के केमिस्ट कैडर में 10 पदों के सृजन को मंजूरी

राजस्थान सरकार ने राज्य के जल विभाग (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) में 10 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। सरकारी सूचना के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के तहत जन...

राजस्थान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के केमिस्ट कैडर में 10 पदों के सृजन को मंजूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 Oct 2021 06:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान सरकार ने राज्य के जल विभाग (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) में 10 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

सरकारी सूचना के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रयोगशालाओं में रसायनज्ञ (केमिस्ट) कैडर के 10 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत ने मुख्य रसायनज्ञ के एक, अधीक्षण रसायनज्ञ के तीन तथा वरिष्ठ रसायनज्ञ के 6 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। 

गहलोत के इस निर्णय से जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल गुणवत्ता मॉनिटरिंग प्रणाली का सुचारू क्रियान्वयन एवं बेहतर पर्यवेक्षण हो सकेगा। साथ ही पेयजल स्रोतों की जांच एवं पेयजल के गुणवत्ता परीक्षण कार्य को बेहतर तरीके से निष्पादित किया जा सकेगा। 

इन पदों के सृजन से विभाग के केमिस्ट कैडर में पदों की संख्या अब 62 हो जाएगी।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें