ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरमेडिकल ऑफिसर के कुल 17 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

मेडिकल ऑफिसर के कुल 17 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर समिति, हावड़ा ने मेडिकल ऑफिसर के कुल 17 पदों पर आवेदन मांगे हैं। पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इन पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्तियां की...

मेडिकल ऑफिसर के कुल 17 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीMon, 10 Dec 2018 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर समिति, हावड़ा ने मेडिकल ऑफिसर के कुल 17 पदों पर आवेदन मांगे हैं। पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इन पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। इंटरव्यू का आयोजन 19 दिसंबर 2018 को किया जाएगा।

मेडिकल ऑफिसर - फुल टाइम (एनयूएचएम), पद : 14 (अनारक्षित : 07)

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो।
- वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर हो।
- वेस्ट बंगाल का मूल निवासी हो।

आयु सीमा : अधिकतम 66 वर्ष।

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर(एनआरएचएम), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : एमबीबीएस डिग्री प्राप्त हो।

आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।

मेडिकल ऑफिसर (थैलासीमिया कंट्रोल प्रोग्राम), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : एमबीबीएस डिग्री प्राप्त हो। साथ ही थैलासीमिया से पीड़ित मरीजों का इलाज करने का अनुभव हो।

आयु सीमा : अधिकतम 63 वर्ष।

सीनियर मेडिकल ऑफिसर-डीआरटीबी सेंटर, पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो।
- पब्लिक हेल्थ/ ट्यूबरक्लोसिस एंड चेस्ट डिजीज विषय में डिप्लोमा/ एमडी डिग्री हो।
- आरएनटीसीपी में एक वर्ष अनुभव हो। साथ ही कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी हो।

आयु सीमा : अधिकतम 66 वर्ष। अधिकतम आयु की गणना 01 जनवरी 2018 के अनुसार की जाएगी।

मासिक वेतन (उपरोक्त पद) : 40,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट http://healthyhowrah.org पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर शीर्षक IMP : Recruitment notice and Application format for Medical Officer on Contractual Position Vide Memo No.- DHFWS/ HOW/3187/18 Dated on 04-12-2018 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पदों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाले।
- दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र के साथ मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को संलग्न करें।
- तैयार आवेदन पत्र और मूल प्रमाण पत्रों को लेकर इंटरव्यू के दिन पहुंचे। 

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 19 दिसंबर 2018 (सुबह 11 बजे)

इंटरव्यू का आयोजन यहां

सीओएमएच बंग्लो ऑफिस, 11, डॉ. पी.के. बनर्जी रोड, लिचु बागान, हावड़ा-711101

अधित जानकारी यहां

‌‌वेबसाइट : http://healthyhowrah.org

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें