ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईपीसी में औषधि सुरक्षा सहायक के 14 पदों पर नियुक्तियां

आईपीसी में औषधि सुरक्षा सहायक के 14 पदों पर नियुक्तियां

दवा क्षेत्र (औषधि) में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। इंडियन फॉर्माकोपिया कमीशन (आईपीसी) ने फॉर्माकोविजलेंस असिस्टेंट (औषधि सुरक्षा सहायक) के पद के लिए 14 रिक्तियां निकाली हैं। इसके...

आईपीसी में औषधि सुरक्षा सहायक के 14 पदों पर नियुक्तियां
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2017 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

दवा क्षेत्र (औषधि) में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। इंडियन फॉर्माकोपिया कमीशन (आईपीसी) ने फॉर्माकोविजलेंस असिस्टेंट (औषधि सुरक्षा सहायक) के पद के लिए 14 रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। आईपीसी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाला स्वतंत्र निकाय है। यह दवाओं के नकारात्मक असर को रोकने के लिए शोध-विकास एवं डाटा आदि जुटाने से जुड़े क्षेत्र में काम करता है। आईपीसी ने यह नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर निकाली हैं।

फॉर्माकोविजलेंस असिस्टेंट    पद 14
वेतनः 25,000 रुपये प्रति माह

अनिवार्य योग्यताः उम्मीदवार के पास न्यूनतम फॉर्मा डी/एम फॉर्मा/बीडीएस/एमबीबीएस/ की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से होनी चाहिए। अथवा संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ फॉर्माकोविजलेंस/ फॉर्माकोविजलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (पीवीपीआई) में एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वांछनीयः
क्लिनिकल/ फॉर्माकोविजलेंस डाटा क्षेत्र में एक साल काम करने का अनुभव
कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए

कार्य का प्रारूपः
एडीआर रिपोर्ट को जमा करना
प्रक्रिया पूरी करने के लिए रिपोर्टर/मरीज का फॉलोअप
विजीफ्लो में डाटा एंट्री
नेशनल कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीसी)- पीवीपीआई को विजीफ्लो डाटा एंट्री के जरिये रिपोर्ट करना
एनसीसी-पीवीपीआई के न्यूजलेटर के जरिये डॉक्टरों को प्रशक्षिण देना और उनके सुझाव लेना
अन्य सभी कार्य जो आईपीसी समय-समय पर देती रहती है

ऐसे करें आवेदन
आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट www.ipc.gov.in  से डाउनलोड कर सकते हैं
शैक्षणिक, अनिवार्य योग्यता और अनुभव प्रमाणपत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रति भी आवेदन पत्र के साथ भेजना है
आवेदन जिस लिफाफे में भेज रहे हैं उसके ऊपर स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए कि किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं

चयन प्रक्रिया
शुरुआती नियुक्ति 179 दिन के लिए होगी जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है
चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी संस्थान की ओर से मानव संसाधन एजेंसी प्रोमाइंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड निभाएगी 

आवेदन भेजने का पता
सेक्रेटरी कम साइंटिफिक डायरेक्टर,इंडियन फॉर्माकोपिया कमीशन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार 
सेक्टर 23, राज नगर, गाजियाबाद-201002

याद रखें
कंपनी का नामः इंडियन फॉर्माकोपिया कमीशन
पदः14
अंतिम तिथिः 28 नवंबर 2017
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
वेबसाइटः www.ipc.gov.in 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें