ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरICSSR : प्रो. धनंजय सिंह भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के मेंबर सेक्रेटरी नियुक्त

ICSSR : प्रो. धनंजय सिंह भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के मेंबर सेक्रेटरी नियुक्त

शिक्षा मंत्रालय ने प्रोफेसर धनंजय सिंह को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) का सदस्य सचिव नियुक्त किया है। प्रो. धनंजय सिंह ने अगस्त-सितंबर 2006 में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिं

ICSSR : प्रो. धनंजय सिंह भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के मेंबर सेक्रेटरी नियुक्त
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 11:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा मंत्रालय ने प्रोफेसर धनंजय सिंह को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) का सदस्य सचिव नियुक्त किया है। प्रो. धनंजय सिंह ने अगस्त-सितंबर 2006 में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज में अपने शिक्षण करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सितंबर 2006 से दिसंबर 2007 तक उन्होंने डीयू के सत्यवती कॉलेज में पढ़ाया। इसके बाद वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सेंटर फॉर इंग्लिश स्टडीज में फैकल्टी सदस्य रहे। करीब चार साल तक वह इसके प्रमुख भी रहे।

प्रो. धनंजय ने मई 2021 से जनवरी, 2023 तक स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज के एसोसिएट डीन के रूप में कार्य किया। अध्यापन व शोध कार्यों से जुड़ने से पहले वह कई जगहों पर असिस्टेंट एडिटर व चीफ एडिटर भी रहे। 

आपको बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च (आईसीएसएसआर) की स्थापना 1969 में भारत सरकार द्वारा देश में सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। आईसीएसएसआर रिसर्च से जुड़े प्रोजेक्ट, फेलोशिप, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, क्षमता निर्माण, सर्वेक्षण, प्रकाशन आदि में अनुदान देता है ताकि शोध को बढ़ावा मिल सके।