ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएम्स दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के छह पदों पर करें आवेदन

एम्स दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के छह पदों पर करें आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के छह पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र 28...

एम्स दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के छह पदों पर करें आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Fri, 02 Nov 2018 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के छह पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र 28 नवंबर 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी इस प्रकार है : 

असिस्टेंट प्रोफेसर (क्लीनिकल हेमाटोलॉजी), पद : 03 (अनारक्षित-02)

असिस्टेंट प्रोफेसर (हेमाटो-पैथोलॉजी), पद : 02 (अनारक्षित)

असिस्टेंट प्रोफेसर (रिह्युमाटोलॉजी), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : 
- एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित विषय में डॉक्टोरेट ऑफ मेडिसिन की डिग्री होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही टीचिंग/रिसर्च के क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 50 वर्ष। आयु सीमा में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

वेतनमान : 1,01,500 से 1,67,400 रुपये प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क : 500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। दिव्यांग श्रेणी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू में प्रर्दशन के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.aiimsexams.org) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- नये पेज पर फैक्ल्टी रिक्रूटमेंट 2018 ऑप्शन को क्लिक करें। 
- अब खुलने वाले वेबपेज पर Advertise No.-04/2018-(FC)- Advertisement regarding Faculty recruitment-2018 for AIIMS, New Delhi लिंक दिखेगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुलेगा। 
- इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें और इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
- अंत में सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें और मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों के साथ निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें। 

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट :

द एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (फैक्ल्टी सेल)
एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, फर्स्ट फ्लोर
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
अंसारी नगर, नई दिल्ली-110029

महत्वपूर्ण तिथियां : 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 नवंबर 2018 

आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 13 दिसंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.aiimsexams.org
              www.aiims.edu

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें