ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएग्जिक्यूटिव समेत 1572 रिक्त पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

एग्जिक्यूटिव समेत 1572 रिक्त पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने विभिन्न तरह के कुल 1572 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए...

Deepakहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Wed, 08 Aug 2018 01:55 PM

एग्जिक्यूटिव समेत 1572 पदों पर जल्द करें आवेदन

एग्जिक्यूटिव समेत 1572 पदों पर  जल्द करें आवेदन1 / 2

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने विभिन्न तरह के कुल 1572 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन रिक्त पदों में एग्जिक्यूटिव, जूनियर एग्जिक्यूटिव, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 

एग्जिक्यूटिव (सिविल), पद : 82 (अनारक्षित- 46)
योग्यता :
न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग (ट्रांसपोर्टेशन)/सिविल इंजीनियरिंग (कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी)/ सिविज इंजीनियरिंग (पब्लिक हेल्थ)/सिविल इंजीनियरिंग (वॉटर रिसोर्स) में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। 

एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल), पद : 39 (अनारक्षित- 18)
योग्यता :
न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सप्लाई/इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन/अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स/डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। 

एग्जिक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलेकम्युनिकेशन), पद : 97 (अनारक्षित- 48)
योग्यता :
न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/माइक्रोप्रोसेसर/टीवी इंजीनियरिंग/फाइबर ऑप्टिक कम्युनिकेशन/टेलेकम्युनिकेशन/कम्युनिकेशन/साउंड एंड टीवी इंजीनियरिंग/इंडस्ट्रियल कंट्रोल/इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन/इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स/डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंफार्मेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। 

एग्जिक्यूटिव/ऑपरेटिंग (स्टेशन मास्टर एंड कंट्रोलर), पद : 109 (अनारक्षित- 53)
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। 

आयु सीमा (उपरोक्त पद): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 

वेतनमान (उपरोक्त पद) : 12600 से 32500 रुपये प्रतिमाह। 

सूचना : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 

जूनियर एग्जिक्यूटिव ग्रेड-III/सिविल, पद : 239 (अनारक्षित- 120)

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान/आईटीआई से वेल्डर/ब्लैकस्मिथ/फिटर/मेकेनिक मोटर व्हीकल/मोटर ड्राइवर कम मेकेनिक ट्रेड में दो वर्षीय कोर्स किया हो। 

जूनियर एग्जिक्यूटिव ग्रेड-III/इलेक्ट्रिकल, पद : 68 (अनारक्षित- 34)

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान/आईटीआई से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन/इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेड में दो वर्षीय कोर्स किया हो। 

जूनियर एग्जिक्यूटिव ग्रेड-III/ सिग्नल एंड टेलेकम्युनिकेशन, पद : 42 (अनारक्षित- 22)

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान/आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी/टीवी एंड रेडियो/इलेक्ट्रोनिक इंस्ट्रूमेंटेशन/इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स/डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर/कम्प्यूटर नेटवर्किंग/डाटा नेटवर्किंग में दो वर्षीय कोर्स किया हो। 

आयु सीमा (उपरोक्त पद): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 

वेतनमान (उपरोक्त पद) : 10000 से 25000 रुपये प्रतिमाह। 

मल्टी टास्किंग स्टाफ/सिविल (ट्रैकमैन), पद : 451 (अनारक्षित - 227)

मल्टी टास्किंग स्टाफ/इलेक्ट्रिकल (हेल्पर), पद : 37 (अनारक्षित - 19)

मल्टी टास्किंग स्टाफ/एस एंड टी (हेल्पर), पद : 06 (अनारक्षित - 04)

मल्टी टास्किंग स्टाफ/ऑपरेटिंग, पद : 402 (अनारक्षित - 201)

योग्यता :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान/आईटीआई से संबंधित ट्रेड में एक वर्षीय कोर्स पूर्ण किया हो। 

आयु सीमा (उपरोक्त पद): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष। 

वेतनमान (उपरोक्त पद) : 6000 से 12000 रुपये प्रतिमाह। 

जरूरी सूचना : 
- आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी। 
- अधिकतम आयु में छूट भारत सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। 
 

चयन और आवेदन प्रक्रिया

चयन और आवेदन प्रक्रिया2 / 2

चयन प्रक्रिया :
- योग्य उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा। 
- मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए  फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भी होगा। 

शारीरिक दक्षता : 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 
-  35 किलोग्राम का भार लेकर दो मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। 
- 1000 मीटर की दौड़ चार मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। 

महिला उम्मीदवारों के लिए :
-  20 किलोग्राम का भार लेकर दो मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। 
- 1000 मीटर की दौड़ पांच मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

परीक्षा केंद्र : 
पटना, अहमदाबाद, गुवाहाटी, वाराणसी, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, भोपाल और चंडीगढ़/मोहाली

आवेदन शुल्क : 

पदों के अनुसार आवेदन शुल्क का विवरण : 

- एग्जिक्यूटिव : सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये। 
- जूनियर एग्जिक्यूटिव : सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये। 
- मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ : सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। 
- एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.dfccil.gov.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर नीचे की ओर कॅरियर्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पेज पर दिखाई दे रहे Link for Submission of Online Application and Registration against Advertisement No.11/2018 पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही एक पीडीएफ पेज खुल जाएगा। इस पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पेज पर रिक्तियों और आवेदन समेत सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। 
- विस्तृत जानकारी के लिए जनरल इंस्ट्रक्शंस सेक्शन में दिखाई दे रहे Download the Detailed लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2018 

कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट की संभावित तिथियां : 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2018 

अधिक जानकारी यहां :  

वेबसाइट :  www.dfccil.gov.in 

ई-मेल : dfccilhelpdesk2018@gmail.com