ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजॉब्स अलर्ट: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 110 पद, आवेदन में दो दिन शेष

जॉब्स अलर्ट: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 110 पद, आवेदन में दो दिन शेष

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियां के लिए 110 रिक्तियां घोषित की हैं। सभी नियुक्तियां स्केल-IV और स्केल-II के तहत चीफ मैनेजर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सिविल और फायर इंजीनियर के पद पर की...

Punam हिन्दुस्तान जॉब्स टीम, नई दिल्ली Fri, 06 Oct 2017 06:44 PM

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 110 पदों पर भर्तियों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 110 पदों पर भर्तियों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन1 / 2

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियां के लिए 110 रिक्तियां घोषित की हैं। सभी नियुक्तियां स्केल-IV और स्केल-II के तहत चीफ मैनेजर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सिविल और फायर इंजीनियर के पद पर की जाएंगी। बैंक ने इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पद, योग्यता, आयु और आवेदन की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़ें : 

चीफ मैनेजर (बैलेंसशीट) स्केल-IV पद : 01 (अनारक्षित) 
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी  से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही सीए/आईसीडब्ल्यूए की परीक्षा पास की हो।
पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव प्राप्त हो।
आयुसीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 

चीफ मैनेजर (टैक्सेशन) स्केल-IV, पद : 01 (अनारक्षित) 
योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक हो। साथ ही सीए/आईसीडब्ल्यू की परीक्षा पास की हो।पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव प्राप्त हो।

चीफ मैनेजर (सिविल इंजीनियर) स्केल-IV, पद : 01(अनारक्षित
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ समकक्ष योग्यता हो। साथ ही पांच साल का कार्यानुभव हो।
आयुसीमा (उपरोक्त दो पद) : न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष। 
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 50, 030 से 60,820 रुपये।

चार्टर्ड अकाउंटेंट स्केल-II, पद : 100 (अनारक्षित : 51)
योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक हो। साथ ही सीए/आईसीडब्ल्यूए की परीक्षा पास की हो।  साथ ही पांच साल का कार्यानुभव हो।
आयुसीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 

सिविल इंजीनियर स्केल-II, पद : 04 (अनारक्षित : 04) 
इलेक्ट्रिक इंजीनियर स्केल-II, पद : 02 (अनारक्षित :01) 
योग्यता (उपरोक्त दो पद): सिविल/इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बैचलर डिग्री हो। या न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ समकक्ष योग्यता हो। साथ ही पांच साल का कार्यानुभव हो।

फायर इंजीनियर स्केल-II, पद : 01 (अनारक्षित) 
योग्यता : फायर इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बैचलर डिग्री हो। या न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर या अन्य संस्थान से समकक्ष योग्यता हासिल की हो।पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच साल का कार्यानुभव हो।
आयुसीमा (उपरोक्त तीन पद) : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 31,705  से 45,950 रुपये।

चयन और आवेदन की अंतिम तिथि के लिए अगली स्लाइड देखें...

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया2 / 2

चयन प्रक्रिया : प्राप्त आवेदन पत्रों में दर्ज शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया जाएगा। फिर उन्हें ग्रुप-डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क 
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपये।
-एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क 100 रुपये है। 
-शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। होमपेज पर करियर्स लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नोटिफिकेशन के नीचे दिए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। 
-सब्मिट हुए ऑनलाइन फॉर्म और शुल्क के भुगतान की रसीद का प्रिंटआउट निकाल लें और निर्धारित पते पर भेज दें।
-आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी भेजें। 

यहां भेजें प्रिंटआउट
द असिस्टेंट जनरल मैनेजर (आईआर एंड एचआरडी), बैंक ऑफ महाराष्ट्र लोकमंगल 1501, शिवाजी नगर, पुणे-41105

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :  07 अक्टूबर 2017
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 17 अक्टूबर 2017

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें