ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसीएसजेएम यूनिवर्सिटी में एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों पर करें आवेदन

सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों पर करें आवेदन

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों इच्छुक उम्मीदवार डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन...

सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों पर करें आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Wed, 18 Jul 2018 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों इच्छुक उम्मीदवार डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 

एसोसिएट प्रोफेसर, पद : 03

(विभागवार रिक्तियों का विवरण) 
एजुकेशन, पद : 01
अंग्रेजी, पद : 01
लाइफ साइंस, पद : 01

योग्यता : 
- संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। 
- इसके साथ न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो। 
- इसके अलावा टीचिंग का कम से कम आठ वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

वेतनमान : 37400 से 67000 के साथ एडिशनल ग्रेड-पे 9000 रुपये। 

असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 04

(विभागवार रिक्तियों का विवरण) 
एजुकेशन, पद : 03
लाइफ साइंस, पद : 01

योग्यता :  संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ नेट/स्लेट/सेट पास होना चाहिए। 
- संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री धारकों के लिए नेट/स्लेट/सेट पास होना अनिवार्य नहीं है। 
- इसके अलावा टीचिंग का पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

वेतनमान : 15600 से 39100 के साथ एडिशनल ग्रेड-पे 6000 रुपये। 

आवेदन शुल्क : 500 रुपये। एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये। 
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जाएगा। 
- ड्राफ्ट फाइनेंस ऑफिसर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर के पक्ष में देय होगा। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता/अनुभव/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.kanpuruniversity.org पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर टेंडर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर दिखाई दे रहे Reqruitment of Teaching Post for Various Department in C.S.J.M.University लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

यहां भेजें आवेदन : 
द रजिस्ट्रार, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर-208024

महत्वपूर्ण तिथि : 

डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 23 जुलाई 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.kanpuruniversity.org

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें