Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़apply for vacant btech seats those who have given JEE Main 2024 can also take part in counselling

बीटेक की खाली सीटों पर आवेदन का मौका, जेईई मेन 2024 ने देने वाले भी ले सकते हैं काउंसलिंग में हिस्सा

MDU रोहतक के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में बीटेक प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम की रिक्त, लेफ्ट ओवर सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 9  अगस्त से  15  सितंबर तक किया जा सकता है।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 8 Aug 2024 09:52 AM
share Share

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में सत्र  2024-2025  में बीटेक प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम की रिक्त, लेफ्ट ओवर सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 9  अगस्त से  15  सितंबर तक किया जा सकता है। बुधवार को बयां जारी कर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि सत्र 2024-2025 में बीटेक प्रथम वर्ष-बायोटेक्नोलोजी, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की रिक्त लेफ्ट ओवर सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन मांगे है। जो  विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

उन्होंने  बताया कि प्रथम एडमिशन काउंसलिंग 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे से एचएसटीईएस की गाइडलाइंस के अनुसार कैटेगरी वाइज आयोजित की जाएगी। दूसरी ओपन काउंसलिंग 23 अगस्त को तथा तीसरी काउंसलिंग 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। चौथी काउंसिलंग 3 सितंबर को, पांचवी काउंसलिंग 10 सितंबर को तथा छठी काउंसलिंग 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

पहली स्पॉट काउंसलिंग 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। एडमिशन एचएसटीईएस की गाइडलाइंस के अनुसार किए जाएंगे। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें