ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरभारतीय नौसेना में अधिकारी बनने के लिए करें आवेदन, 20 अक्टूबर हैं अंतिम तिथि

भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने के लिए करें आवेदन, 20 अक्टूबर हैं अंतिम तिथि

भारतीय नौसेना ने एग्जिक्यूटिव ब्रांच (लॉजिस्टिक्स और लॉ कैडर), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एजुकेशन ब्रांच के लिए आवेदन मांगे हैं।

Sundeepहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSun, 01 Oct 2017 04:44 PM

नौसेना ने यह तय की है योग्यता

नौसेना ने यह तय की है योग्यता1 / 3

भारतीय नौसेना ने परमानेंट और शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ये भर्तियां एग्जिक्यूटिव ब्रांच (लॉजिस्टिक्स और लॉ कैडर), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एजुकेशन ब्रांच के लिए होंगी। सभी नियुक्तियां इंडियन नेवल एकेडमी एझिमला (केरल) में जुलाई-2018 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए होंगी। इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि नौसेना ने पदों की संख्या की घोषणा नहीं की है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं।  

लॉजिस्टिक्स कैडर , पद : 06
कमिशन : शॉर्ट सर्विस 
योग्यता :
 किसी भी इंजीनियरिंग विषय में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/ बीटेक डिग्री हो। या आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री हो। या प्रथम श्रेणी के साथ एमबीए डिग्री हो। या
- प्रथम श्रेणी के साथ बीएससी/ बीकॉम या बीएससी (आईटी) की डिग्री हो। इसके साथ फाइनेंस/ लॉजिस्टिक्स/ सप्लाई चेन मैनेजमेंट/ मेटेरियल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा हो। या
- प्रथम श्रेणी के साथ एमसीए या आईटी में एमएससी की डिग्री हो।

लॉ कैडर, पद : 02
कमिशन : शॉर्ट सर्विस 
योग्यता :
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री प्राप्त हो।

एजुकेशन ब्रांच, पद : 20
कमिशन : परमानेंट 

योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स/न्यूकिलर फिजिक्स में एमएससी डिग्री हो। ग्रेजुएशन में मैथ्स विषय के रूप में पढ़ा हो। या
- न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मैथ्य/ऑपरेशनल रिसर्च में एमएससी डिग्री हो। साथ ही ग्रेजुएशन में फिजिक्स विषय के रूप में पढ़ा हो। या 
- न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंग्लिश/हिस्ट्री में मास्टर डिग्री हो। या
- न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक हो। 
- न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री हो।

आईटी ब्रांच, पद : 15
कमिशन : शॉर्ट सर्विस 

योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/आईटी में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। या प्रथम श्रेणी के साथ कंप्यूटर/आईटी में एमएससी की डिग्री हो। या
- प्रथम श्रेणी के साथ आईटी में बीएससी डिग्री हो। या
- प्रथम श्रेणी के साथ कंप्यूटर साइंस में एमटेक हो। या
-  प्रथम श्रेणी के साथ बीसीए/एमसीए की डिग्री प्राप्त हो। 
 

आयुसीमा, वेतनमान और चयन प्रक्रिया

आयुसीमा, वेतनमान और चयन प्रक्रिया2 / 3

आयु सीमा (कैडर/ब्रांच के अनुसार)
- लॉजिस्टिक्स और आईटी :
आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1993  से 01 जुलाई 1999 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बीच होना चाहिए। 
- एजुकेशन : आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1993  से 01 जुलाई 1997 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बीच होना चाहिए। 
- लॉ: आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1991  से 01 जुलाई 1996 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बीच होना चाहिए। 

न्यूनतम शारीरिक मापदंड
- कद (पुरुष) : 157  सेंटीमीटर
- कद (महिला) : 152 सेंटीमीटर
- वजन : कद के अनुपात में हो।
- दृष्टि क्षमता (बिना चश्मे के) : 6/ 6, 6/12
- दृष्टि क्षमता (चश्मे के साथ ) : 6/ 60, 6/ 60

टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।   

वेतनमान : सब लेफ्टिनेंट के पद पर सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन व भत्ते मिलेंगे। 
बीमा : चयनित उम्मीदवारों को 75 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।  
   
चयन प्रक्रिया
- नौसेना आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करेगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलाएगा। एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ई-मेल या एसएमएस द्वारा सूचित करेगा।  
- एसएसबी इंटरव्यू पांच दिन तक चलेगा, जो दो चरणों में होगा। पहले चरण में इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन शामिल होगा। इसमें सफल रहे उम्मीदवार ही दूसरे चरण के लिए योग्य माने जाएंगे। यह पहले दिन ही समाप्त हो जाएगा।
- दूसरे चरण में उम्मीदवारों को साइकोलॉजिकल टेस्टिंग, ग्रुप टेस्टिंग और इंटरव्यू से गुजरना होगा। यह टेस्ट अंतिम चार दिनों में होगा। इस चरण में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा देना होगा। मेडिकल परीक्षा तीन से पांच दिनों तक चलेगी।  
- एसएसबी द्वारा मेडिकली फिट होने की घोषणा के बाद ही उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड दो साल का होगा।  
- इंटरव्यू का आयोजन बेंगलुरु/ भोपाल/ कोयम्बटूर/ विशाखापट्टनम में दिसंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच किया जाएगा। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम
- ट्रेनिंग की शुरुआत जून 2018 में केरल के एझिमला में स्थित इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) में होगी। अभ्यर्थियों को सब लेफ्टिनेंट की रैंक पर एक अधिकारी के रूप में शामिल किया जाएगा। 
- अभ्यर्थियों को नेवल एकेडमी में 22 हफ्ते का नेवल ओरिएंटेशन कोर्स पूरा करना होगा।   

आवेदन शुल्क : देय नहीं।
 

जानें आवेदन प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकरियां

जानें आवेदन प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकरियां3 / 3

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘करंट इवेंट्स’ लिंक पर क्लिक करें। अब ‘व्यू मोर’ लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां  Officer Entry -SHORT SERVICE COMMSSION OFFICER IN EXECUTIVE BRANCH (LOGISTICS & LAW CADRES) AND SHORT SERVICE COMMISSION OFFICER FOR INFORMATION TECHNOLOGY AND PERMANENT COMMISSION OFFICERS IN EDUCATION BRANCH लिंक पर क्लिक करें। 
- अब उपलब्ध वेबपेज पर ‘क्लिक हियर’ फॉर एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
- इसके बाद इसी वेबपेज पर मौजूद ‘क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन’  लिंक पर क्लिक करें।  
- ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। यहां बाईं ओर ‘क्रिएट एन अकाउंट’ के नीचे दिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियों जैसे नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्टर्ड कर लें।
- अब आपने अपना जो ईमेल पता रजिस्टर्ड किया है, उस पर जाकर नेवी द्वारा भेजे लिंक को क्लिक कर अपना ईमेल वेरिफाई कर दें।
- अब वापस वेबसाइट पर जाकर ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। यहां करंट ऑप्चुर्निटी में ऑफिसर विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जो आठ चरणों में होगा। प्रत्येक चरण में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें और सेव एंड नेक्स्ट’  बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करते रहें।
- छठे चरण में बीई/बीटेक की मार्कशीट (सभी सेमेस्टर), दसवीं कक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट, डोमिसाइल, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड का साइज 100 केवी से ज्यादा न हो। वहीं, मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और डोमिसाइल का साइज 1 एमबी से ज्यादा न हो।
- पूर्णरूप से भरे गए आवेदन  को अंत में ‘सब्मिट’ करें। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर इसे संभाल कर रख लें। 

खास तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 20 अक्टूबर 2017  
- एसएसबी इंटरव्यू का आयोजन होगा : दिसंबर 2017 से मार्च 2018 के मध्य। 

जरूरी सूचनाएं 
 - न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही उपरोक्त पदों के लिए आवेदन योग्य होंगे।
- महिलाएं लॉजिस्टिक्स और लॉ कैडर के तहत ही आवेदन योग्य होंगी।
- अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग-अलग आवेदनपत्र भरने की आवश्यकता नहीं हैं। आवेदनपत्र में वरीयता देनी होगी। 
- यदि आवेदन एक से ज्यादा बार आवेदन करता है तो उसका उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी।
’   चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। 
’   ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को न तो शादी करने की अनुमति नहीं होगी और न ही अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ रहने की। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे ट्रेनिंग छोड़नी होगी।
- लॉजिस्टिक्स और आईटी के लिए 12  साल का शॉर्ट कमिशन प्रदान किया जाएगा, जिसे दो साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।  
- लॉ ऑफिसर के लिए 10 साल का शॉर्ट सर्विस कमिशन प्रदान किया जाएगा, जिसे चार साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।  

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in
फोन : 011-23010151                        
 ई-मेल : officer-navy@nic.in