ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरओडिशा में 833 पदों पर आवेदन मंगवाए

ओडिशा में 833 पदों पर आवेदन मंगवाए

स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी), ओडिशा ने कुल 833 रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत विभिन्न विषयों के लिए लेक्चरर के पद नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन करना...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSun, 18 Nov 2018 03:35 PM

ओडिशा में लेक्चरर के 833 पद

ओडिशा में लेक्चरर के 833 पद 1 / 2

स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी), ओडिशा ने लेक्चरर पद पर कुल 833 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को विभिन्न विषयों के लिए नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर 2018 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं : 


लेक्चरर, कुल पद : 833
(विषयों के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)

- एंथ्रोपोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित-02)
- बॉटनी, पद : 35 (अनारक्षित-18)
- केमिस्ट्री, पद : 61 (अनारक्षित-31)
- कंप्यूटर साइंस, पद : 01 (अनारक्षित-01)
- कॉमर्स, पद : 41 (अनारक्षित-21)
- इकोनॉमिक्स, पद : 77 (अनारक्षित-39)
- एजुकेशन, पद : 29 (अनारक्षित-15)
- इंग्लिश, पद : 101 (अनारक्षित-51)
- जियोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित-01)
- ज्योग्राफी, पद : 02 (अनारक्षित-02)
- हिंदी, पद : 07 (अनारक्षित-04)
- हिस्ट्री, पद : 81 (अनारक्षित-41)
- होम साइंस, पद : 09 (अनारक्षित-05)
- लॉजिक एंड फिलोसॉफी, पद : 36 (अनारक्षित-18)
- मैथमेटिक्स, पद : 41 (अनारक्षित-21)
- उड़िया, पद : 124 (अनारक्षित-62)
- फिजिक्स, पद : 35 (अनारक्षित-18)
- पॉलिटिकल साइंस, पद : 73 (अनारक्षित-37)
- साइकोलॉजी, पद : 08 (अनारक्षित-04)
- संस्कृत, पद : 23 (अनारक्षित-12)
- सोशियोलॉजी, पद : 12 (अनारक्षित-06)
- स्टेटिस्टिक्स, पद : 02 (अनारक्षित-02)
- तेलुगु, पद : 01 (अनारक्षित-01)
- उर्दू, पद : 01 (अनारक्षित-01)
- जूलॉजी, पद : 30 (अनारक्षित-15)

योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। स्नातक डिग्री में द्वितीय श्रेणी प्राप्त की हो। 
- एससी व एसटी आवेदकों ने मास्टर डिग्री में 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। स्नातक डिग्री द्वितीय श्रेणी के साथ पास की हो। 
- इसके साथ ही उड़िया भाषा लिखने, पढ़ने और बोलने में दक्ष हो।
सूचना : योग्यता संबंधी अन्य जानकारियों के लिए वेबसाइट जरूर देखें। 

आयु सीमा (01 सितंबर 2018 को)
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 
- अधिकतम आयु में एससी, एसटी, एसईबीसी और महिलाओं के लिए पांच वर्ष की छूट है। 
- दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट है। 

वेतनमान :  9,300 रुपये से 34,800 रुपये। साथ ही 4,600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा। 
 

चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा

चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा2 / 2

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, करियर और वाइवा-वॉइस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र
बालासोर, बेरहामपुर (ब्रह्मपुर), भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर। 

आवेदन शुल्क
- 500 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 200 रुपये। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.ssbodisha.nic.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ONLINE REGISTRATION FOR THE POST OF LECTURERS IN NON-GOVT. AIDED COLLEGES OF ODISHA TILL 11/12/2018 लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर करें। 
- क्लिक करते ही नीचे वेबपेज पर पद संबंधित जानकारियां दी गई हैं। साथ ही यहां क्लिक हियर टू व्यू डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करके पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। 
- इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद प्रोसीड टू अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो (10 से 100 केबी) और सिग्नेचर (3 से 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। 
- फिर अंत में आवेदन को जांचकर सब्मिट कर दें। इसके बाद आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखलें। 
- वायवा के दि आवेदन का प्रिंटआउट और मांगे गए दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर जाएं। 

वायवा के दिन लेकर जाएं ये सभी दस्तावेज
- दसवीं और 12वीं के सर्टिफिकेट 
- स्नातक और मास्टर के सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- एमफिल सर्टिफिकेट या डिग्री
- नेट सर्टिफिकेट
- पीएचडी डिग्री
- पासपोर्ट साइज की दो फोटो
- जाति संबंधी प्रमाणपत्र
सूचना : सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर जाएं। इन सभी फोटोकॉपी पर अपने फुल सिग्नेचर जरूर करें। 

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 11 दिसंबर 2018

अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : ssbdeptofhe@gmail.com
वेबसाइट : www.ssbodisha.nic.in