ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरमाझगांव डॉक में 445 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे

माझगांव डॉक में 445 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे

माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 445 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए की जाएंगी। आठवीं, दसवीं पास और आईटीआई...

माझगांव डॉक में 445 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 18 Jul 2019 02:23 PM
ऐप पर पढ़ें

माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 445 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए की जाएंगी। आठवीं, दसवीं पास और आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां दो साल के अनुबंध पर होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2019 है। पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आयु आदि की जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

वर्ग-क (दसवीं पास), कुल पद : 200 (अनारक्षित-70)
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल), पद : 20 (अनारक्षित-08)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 30 (अनारक्षित-11)
फिटर, पद : 50 (अनारक्षित-17)
पाइप फिटर, पद : 50 (अनारक्षित-17)
स्ट्रक्चरल फिटर, पद : 50 (अनारक्षित-17)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 
आयु सीमा : 01 जुलाई 2019 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 19 वर्ष।
स्टाइपेंड : प्रथम वर्ष-7,577 रुपये। 
            दूसरे वर्ष-8659 रुपये।
प्रशिक्षण अवधि : दो वर्ष। 

वर्ग-ख (आईटीआई पास), कुल पद : 125 (अनारक्षित-46)
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
आईसीटीएसएम, पद : 15 (अनारक्षित-07)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित-11)
कारपेंटर, पद : 30 (अनारक्षित-11)
फिटर स्ट्रक्चरल, पद : 50 (अनारक्षित-17)
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। 
आयु सीमा : 01 जुलाई 2019 को न्यूनतम 16 और अधिकतम 21 वर्ष।
स्टाइपेंड : 9,742 रुपये।
प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष। 

वर्ग-ग (आठवीं पास), कुल पद : 120 (अनारक्षित-38)
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
रिगर, पद : 60 (अनारक्षित-19)
प्रशिक्षण अवधि : दो वर्ष। 
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 60 (अनारक्षित-19)
प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष तीन माह। 
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से आठवीं की परीक्षा पास की हो। 
आयु सीमा : 01 जुलाई 2019 को न्यूनतम 14 और अधिकतम 18 वर्ष।
स्टाइपेंड : प्रथम वर्ष-7,577 रुपये। 
            दूसरे वर्ष-8659 रुपये।

जरूरी सूचना : अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 
- दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में दस वर्ष की छूट का प्रावधान है। 

चयन प्रक्रिया
- प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। 
- एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 
- इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया 
- वेबसाइट (www.mazagondock.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर करियर्स सेक्शन में जाकर ‘करियर-अप्रेंटिस’ लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर तारीख 16/07/2019 के तहत Advertisement (In Hindi & Marathi), Selection of Trade Apprentices Year 2019 शीर्षक दिखाई देगा। 
- इस शीर्षक के आगे दिए क्लिक हियर फॉर मोर डिटेल्स लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए इस पेज पर ऊपर की ओर दिए For Online Application of Selection of Trade Apprentices Year 2019 शीर्षक के आगे दिख रहे प्लीज क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें और इसकी सहायता से आवेदन प्रक्रिया को दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा करें।
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2019 

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.mazagondock.in
हेल्पलाइन नंबर- 022-23764155


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें