ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजूनियर रिसर्च फेलो के 20 पदों पर करें आवेदन

जूनियर रिसर्च फेलो के 20 पदों पर करें आवेदन

नेशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकॉस्टिंग (NCMRWF), नोएडा ने जूनियर रिसर्च फेलो के 20 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां दो प्रोग्रामों 'न्यूमेरिकल मॉडलिंग ऑफ वेदर...

जूनियर रिसर्च फेलो के 20 पदों पर करें आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 12 Jun 2018 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकॉस्टिंग (NCMRWF), नोएडा ने जूनियर रिसर्च फेलो के 20 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां दो प्रोग्रामों 'न्यूमेरिकल मॉडलिंग ऑफ वेदर एंड क्लाइमेट' और 'मानसून मिशन फेज-II' के लिए की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर डाक से आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2018 है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र की सॉफ्ट कॉपी ई-मेल के जरिए भेजनी होगी। 

जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 20

योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिकल साइंस में (फिजिक्स/अप्लाइड फिजिक्स/एटमॉस्फेरिक साइंस/ओसियनोलॉजी/जियो फिजिक्स अथवा समकक्ष विषय के साथ) पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
अथवा सिविल/मेकेनिक/कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट/ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही नेट/गेट पास होना चाहिए।
- इसके अलावा उम्मीदवार ने ग्रेजुएट लेवल पर फिजिक्स और मैथ की पढ़ाई की हो। 

नोट : योग्यता से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें। 

आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष। आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के आधार पर होगी। 

वेतन : 25000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
- इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट www.ncmrwf.gov.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर वेकैंसीज ऑप्शन को क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- नये पेज पर Recruitment of Junior Research Fellow ऑप्शन के आगे JRF Advertisement लिंक को क्लिक करें। 
- क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब पुन: वेबपेजपर वापस आएं और Recruitment of Junior Research Fellow ऑप्शन के आगे JRF Application format लिंक को क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड हो जाएगा। इसका ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र को भरें और निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें।
- इसके साथ ही भरे हुए आवेदन पत्र की सॉफ्ट कॉपी दी गई ई-मेल आईडी पर भी भेजें। 

यहां भेजें आवेदन पत्र :
दि हेड, नेशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकॉस्टिंग (एनसीएमआरडब्ल्यूएफ), ए-50, सेक्टर-62, नोएडा-201309

इस ई-मेल आईडी पर भेजें आवेदन पत्र की सॉफ्ट कॉपी : 

ई-मेल : director@ncmrwf.gov.in

महत्वपूर्ण तिथि :

डाक और ई-मेल से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 01 जुलाई 2018

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.ncmrwf.gov.in 

Virtual Counsellor