ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबंगाल में 182 पदों पर आवेदन मंगवाए

बंगाल में 182 पदों पर आवेदन मंगवाए

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने 182 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन...

Ranvijayहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीMon, 18 Jun 2018 03:31 PM

फॉरेस्ट सर्विस के 182 पदों पर करें आवेदन

फॉरेस्ट सर्विस के 182 पदों पर करें आवेदन1 / 2

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने 182 पदों  पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके लिए आयोग वेस्ट बंगाल फॉरेस्ट सर्विस (डब्ल्यूबीएफएस) और वेस्ट बंगाल सब-ऑर्डिनेट फॉरेस्ट सर्विस (डब्ल्यूबीएसएफएस) परीक्षा 2018 का आयोजन करेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2018 है। आरक्षण का लाभ सिर्फ पश्चिम बंगाल के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को बांग्ला भाषा में लिखना, पढ़ना और बोलना आना आवश्यक है।

डब्ल्यूबीएफएस, पद : 10
योग्यता 

 मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पशुपालन, बॉटनी, जुलॉजी, केमेस्ट्री,फिजिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, फॉरेस्ट्री,एग्रीकल्चर में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। अथवा इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में डिग्री होनी चाहिए। 

वेतनमानः 15,600-43,000 रुपये (ग्रेड पे 5400 रुपये)

डब्ल्यूबीएसएफएस, पद : 172
योग्यता 
 मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पशुपालन, बॉटनी, जुलॉजी, केमेस्ट्री,फिजिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, फॉरेस्ट्री,एग्रीकल्चर में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। अथवा इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में डिग्री होनी चाहिए। 

वेतनमानः 7,100-37,600 रुपये (ग्रेड पे 3900 रुपये)

सूचनाः इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम शारीरिक योग्यता तय है। इसकी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

चयन प्रक्रियाः
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य (लिखित) परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और मुख्य परीक्षा लिखित होगी।
प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवरों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवरों को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा।
मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।

आयुसीमा :
 न्यूनतम 18 और अधिकतम आयु 39 वर्ष। 
पश्चिम बंगाल के निवासियों को आरक्षण और आयु सीमा में छूट राज्य सरकार के नियमों के आधार पर दी जाएगी। 
इसके तहत एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 
सूचनाः उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट जरूर देखें।
 

आवेदन ऑनलाइन करना है

आवेदन ऑनलाइन करना है2 / 2

आवेदन शुल्कः
 210 रुपये अनारक्षित श्रेणी के लिए।
 पश्चिम बंगाल के एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
अन्य राज्यों के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं। 
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 2 जुलाई 2018 है।
ऑफलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 3 जुलाई 2018 है।
ऑफलाइन शुल्क भुगतान के लिए बैंच चालान 2 जुलाई तक जनरेट होना चाहिए।

यहां से मिलेगी सहायताः
ऑनलाइन शुल्क भुगतान में परेशानी परः 033-40035104
ऑफलाइन शुल्क भुगतान में परेशानी परः 033-22624181
टेक्निकल सपोर्ट के लिएः 9836219994, 9836289994, 9123971747
ईमेलः pscwbhelp@gmail.com


आवेदन प्रक्रियाः
सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.pscwbonline.gov.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है।
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
आईडी-पासवर्ड के जरिये दोबारा साइन इन करके परीक्षा का नाम और योग्यता पर क्लिक करें।
योग्यता जांचने के बाद आगे बढ़ने के लिए एप्लिकेशन डिटेल्स पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां निर्देशानुसार जानकारी भरते हुए आवेदन भरना है।
आवेदन के पहले रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जरूर कर लें।
स्कैन फाइल जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए और उसकी साइज 100 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड हो जाने और सभी जानकारियां भरने के बाद रिव्यू का विकल्प आएगा।
रिव्यू के जरिये आप भरी गई जानकारियों को दोबारा जांच कर सकते हैं और उसे ठीक कर सकते हैं।
रिव्यू के बाद कन्फर्म टैब दबाने पर आवेदन पत्र सेव हो जाएगा और भुगतान का विकल्प आएगा।
ऑनलाइन भुगतान विकल्प चुनने पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये शुल्क जमा कर सकते हैं।
ऑफलाइन शुल्क जमा करने के लिए कैश पेमेंट थ्रू यूबीआई विकल्प को चुनना होगा।
इसके बाद बैंक चालान का लिंक आ जाएगा जिसे भरकर उसका प्रिंट लेकर संबंधित बैंक की किसी भी शाखा में अगले दिन तक नकद राशि जमा कर सकते हैं।

ध्यान दें
कंपनी का नामः पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग
पदः 182
अंतिम तिथिः 02 जुलाई 
आवेदन शुल्कः 210 रुपये।
वेबसाइटः www.pscwbonline.gov.in