ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर10वीं पास ग्रुप बी और सी के 11 पदों पर करें आवेदन

10वीं पास ग्रुप बी और सी के 11 पदों पर करें आवेदन

क्रय एवं भंडार निदेशालय, मुंबई और अन्य रीजनल यूनिटों में ग्रुप बी और सी के 11 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2018 है।...

10वीं पास ग्रुप बी और सी के 11 पदों पर करें आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 22 Mar 2018 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रय एवं भंडार निदेशालय, मुंबई और अन्य रीजनल यूनिटों में ग्रुप बी और सी के 11 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2018 है। अधिकतम 27 वर्ष आयु के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयुसीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। पदों का विवरण इस प्रकार है : 

स्टेनोग्राफर ग्रेड-II (ग्रुप-बी), पद : 01

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 
- अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द/मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 45 शब्द/मिनट की स्पीड हो। 
वेतनमान : 35,400 रुपये प्रतिमाह। 

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (ग्रुप-सी), पद : 05 (अनारक्षित-03)

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
- अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 80 शब्द/मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द/मिनट की स्पीड हो।   
वेतनमान : 25,500 रुपये प्रतिमाह।

जूनियर परचेज असिस्टेंट/जूनियर स्टोरकीपर (ग्रुप-सी), पद : 05 (अनारक्षित-03)

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए। 
- मैटेरियल्स मैनेजमेंट में डिप्लोमा धारकों को वरीयता दी जाएगी। 
वेतनमान : 25,500 रुपये प्रतिमाह।

आयुसीमा (उपरोक्त सभी): 
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
- एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को वेबसाइट www.dpsdae.gov.in पर लॉगइन करना होगा। 
- अब आवेदक को होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन को क्लिक करना होगा। 
- नया वेबपेज खुलेगा। इस पर 'रीसेंट अपडेट' सेक्शन में Vancancies for Steno-II/III लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पूरा पढ़ें।
- अब अपनी योग्यता के अनुसार दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत ऑनलाइन आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 16 अप्रैल 2018

महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.dpsdae.gov.in 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें