ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराजस्थान में स्पोर्ट्स ऑफिसर और कोच के 39 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन

राजस्थान में स्पोर्ट्स ऑफिसर और कोच के 39 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन

राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद ने स्पोर्ट्स ऑफिसर और कोच ग्रेड-III के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। परिषद कुल 39 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमें स्पोर्ट्स ऑफिसर के 15 पद और कोच ग्रेड- III के 24 पद...

राजस्थान में स्पोर्ट्स ऑफिसर और कोच के 39 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Thu, 12 Jul 2018 01:13 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद ने स्पोर्ट्स ऑफिसर और कोच ग्रेड-III के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। परिषद कुल 39 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमें स्पोर्ट्स ऑफिसर के 15 पद और कोच ग्रेड- III के 24 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2018 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में रहकर आवेदन करत सकते हैं। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

स्पोर्ट्स ऑफिसर, पद : 15 (अनारक्षित- 09)

कोच ग्रेड-III, पद : 24 (अनारक्षित- 06)

योग्यता (उपरोक्त पद): 
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। 
- सीनियर नेशनल मेडलिस्ट/ओलम्पिक/वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया हो।
- अथवा कोचिंग एनआईएस में डिप्लोमा/एम.पी.एड. होना चाहिए।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी/ओबीसी/एसओबीसी और महिना उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।  

वेतनमान : राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के नियमों के अनुसार मिलेगा। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। 
- राजस्थान के मूल निवासी ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये। 
- राजस्थान के मूल निवासी एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिल डेमोंस्ट्रेशन, शारीरिक मापदंड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को www.rssc.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में फ्लैश हो रहे 'खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक ग्रेड- III की भर्ती हेतु विज्ञापन' लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। इस पर Title : खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक ग्रेड- III की भर्ती हेतु विज्ञापन लिंक के आगे डाउनलोड ऑप्शन को क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 19 जुलाई 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट :  www.rssc.in 

फोन : 0141-27442468

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें