ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरफोरमैन और ऑपरेटर समेत कई तरह के 19 पदों के लिए करें आवेदन

फोरमैन और ऑपरेटर समेत कई तरह के 19 पदों के लिए करें आवेदन

ब्रह्मपुत्र क्रैकर्स एंड पॉलीमर लिमिटेड (बीसीपीएल) ने नॉन-एग्जिक्यूटिव पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 19 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों में फोरमैन, ऑपरेटर और टेक्निशियन के पद शामिल हैं। इच्छुक...

फोरमैन और ऑपरेटर समेत कई तरह के 19 पदों के लिए करें आवेदन
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्ली Tue, 17 Jul 2018 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रह्मपुत्र क्रैकर्स एंड पॉलीमर लिमिटेड (बीसीपीएल) ने नॉन-एग्जिक्यूटिव पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 19 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों में फोरमैन, ऑपरेटर और टेक्निशियन के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2018 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 

फोरमैन (केमिकल) ट्रेनी, पद : 02
योग्यता :
न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ केमिकल/पेट्रोकेमिकल/केमिकल टेक्नोलॉजी/पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 
स्टाइपेंड : 17000 रुपये प्रतिमाह। 

फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) ट्रेनी, पद : 01
योग्यता :
न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 
स्टाइपेंड : 17000 रुपये प्रतिमाह। 

ऑपरेटर (फायर), पद : 03
योग्यता :
बारहवीं पास होने के साथ कम से कम छह माह का फायरमैन ट्रेनिंक कोर्स किया हो। इसके साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 10900 से 27000 रुपये प्रतिमाह। 

ऑपरेटर (केमिकल) ट्रेनी, पद : 10 
योग्यता :
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में साइंस विषय के साथ ग्रेजुएट हो अथवा केमेस्ट्री विषय के साथ बीएससी(ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
स्टाइपेंड : 14000 रुपये प्रतिमाह। 

टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) ट्रेनी, पद : 01
योग्यता :
दसवीं पास होने के साथ आईटीआई ट्रेड्समैनशिप/ इलेक्ट्रिकल में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट/वायरमैन ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
स्टाइपेंड : 14000 रुपये प्रतिमाह। 

टेक्निशियन (मेकेनिकल) ट्रेनी, पद : 02
योग्यता :
दसवीं पास होने के साथ आईटीआई ट्रेड्समैनशिप/ फिटर/डीजल मेकेनिक/मेकेनिस्ट/टर्नर में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना चाहिए। 
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
स्टाइपेंड : 14000 रुपये प्रतिमाह। 

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड अथवा नेटबैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ट्रेड टेस्ट/ प्रोफेशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संस्थान की वेबसाइट www.bcplonline.co.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर यहां दिख रहे कॅरियर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- अब नये पेज पर करंट ओपनिंग सेक्शन में दिखाई दे रहे ADVERTISEMENT FOR VARIOUS NON-EXECUTIVE POSTS IN BCPL (ADVT. NO. BCPL-NE/04/2018) लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर  Click here for Detailed Advertisement लिंक के आगे डाउनलोड ऑप्शन को क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 10 अगस्त 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट :  www.bcplonline.co.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें